×

Newstrack Special: क्रांतिकारी दुर्गा भाभी ने स्थापित किया था लखनऊ मोंटेसरी इंटर कॉलेज, देखें ये तस्वीरें किसी कूड़ा घर से कम नहीं

Newstrack Special: लखनऊ में क्रांतिकारी दुर्गा भाभी द्वारा स्थापित मोंटेसरी इंटर कॉलेज की स्थिति बड़ी बेहाल हो गई है। जलभराव के कारण स्कूल के कमरों के फर्स और दीवारों के प्लास्टर उखड़ गए हैं।

Ashutosh Tripathi
Published on: 14 Oct 2022 4:43 PM IST
Revolutionary Durga Bhabhi Founded Montessori Inter College, See These Pictures Are No Less Than A Garbage House
X

क्रांतिकारी दुर्गा भाभी ने स्थापित किया था मोंटेसरी इंटर कॉलेज, देखें ये तस्वीरें किसी कूड़ा घर से कम नहीं: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Newstrack Special: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रांतिकारी दुर्गा भाभी (Revolutionary Durga Bhabhi) द्वारा स्थापित मोंटेसरी इंटर कॉलेज (Lucknow Montessori Inter College) की स्थिति बड़ी बेहाल हो गई है। जलभराव के कारण स्कूल के कमरों के फर्स और दीवारों के प्लास्टर उखड़ गए हैं। ऐसे में बच्चों की क्लास कैसे चलती होगी ये सोचने वाली बात है। जैसा कि इन तस्वीरों में दिख रहा है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

इन तस्वीरों में देखिये और अंदाज़ा लगाइए कि ये तस्वीरें कहाँ की हैं…

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

नहीं ये तस्वीरें किसी कूड़ा घर की नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ के एक स्कूल की है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

स्कूल का नाम लखनऊ मोंटेसरी इंटर कॉलेज है। पिछली बारिश में इसका यह हाल हो गया था।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

स्कूल परिसर में बारिश के चलते एक हफ़्ते से पानी भरा है। ऐसे में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जायें तो जायें कहाँ?



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story