TRENDING TAGS :
UP News: मुख्य सचिव की रेस में ये अफसर, 30 जून को रिटायर हो रहे हैं दुर्गा शंकर मिश्रा
UP News: औद्योगिक विकास आयुक्त और कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात 1988 बैच के आईएएस मनोज सिंह का कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त हो रहा है। वे इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 30 जून को रिटायर हो रहे हैं: Photo- Social Media
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है। अब इस पद को लेकर नए चेहरे की तलाश भी शुरू हो गई है। मुख्य सचिव पद की रेस में कई अफसरो के नाम चर्चा में चल रहे हैं। जिसमें सीनियर आईएएस अरूण सिंघल, 1987 बैच की आईएएस अफसर लीना नंदन, 1988 बैच के आईएएस अफसर रजनीश दूबे, सीनियर आईएएस मनोज सिंह के नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
ये नाम हैं मुख्य सचिव की दौड़ में
मुख्य सचिव पद की रेस में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर अरूण सिंघल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इनका कार्यकाल अप्रैल 2025 में खत्म हो रहा है।
![वरिष्ठ आईएएस अफसर अरूण सिंघल: Photo- Social Media वरिष्ठ आईएएस अफसर अरूण सिंघल: Photo- Social Media](https://static.newstrack.com/h-upload/2024/06/22/1751577-arunsinghal.webp)
वहीं 1987 बैच की सीनियर आईएएस अफसर लीना नंदन का नाम भी इस रेस में शामिल बताया जा रहा है। लेकिन इनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में ही समाप्त हो रहा है। वहीं 1988 बैच के आईएएस रजनीश दुबे अगस्त 24 में ही रिटायर हो रहे हैं।
![सीनियर आईएएस अफसर लीना नंदन: Photo- Social Media सीनियर आईएएस अफसर लीना नंदन: Photo- Social Media](https://static.newstrack.com/h-upload/2024/06/22/1751578-leenanandan.webp)
औद्योगिक विकास आयुक्त और कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस मनोज सिंह का कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त हो रहा है। वे इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
![वरिष्ठ आईएएस मनोज सिंह: Photo- Social Media वरिष्ठ आईएएस मनोज सिंह: Photo- Social Media](https://static.newstrack.com/h-upload/2024/06/22/1751583-manoj-2.webp)
वहीं केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सचिव डीओपीटी में तैनात 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस राधा एस. चौहान का कार्यकाल जून 2024 में ही पूरा हो रहा है।
![वरिष्ठ आईएएस राधा एस. चौहान: Photo- Social Media वरिष्ठ आईएएस राधा एस. चौहान: Photo- Social Media](https://static.newstrack.com/h-upload/2024/06/22/1751584-radha.webp)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात 1989 बैच के सीनियर आईएएस एस.पी. गोयल का कार्यकाल 2027 में पूरा होगा। नियुक्ति एवं कार्मिक व कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी का रिटायरमेंट फरवरी 2026 में हैं।
![सीनियर आईएएस एस.पी. गोयल: Photo- Social Media सीनियर आईएएस एस.पी. गोयल: Photo- Social Media](https://static.newstrack.com/h-upload/2024/06/22/1751585-spgoyal.webp)
वरिष्ठ आईएएस मोनिका एस. गर्ग का कार्यकाल अप्रैल 2025 में पूरा हो रहा है।
![वरिष्ठ आईएएस मोनिका एस. गर्ग: Photo- Social Media वरिष्ठ आईएएस मोनिका एस. गर्ग: Photo- Social Media](https://static.newstrack.com/h-upload/2024/06/22/1751586-monika.webp)
1990 बैच के अपर मुख्य सचिव राज्यपाल के पद पर तैनात डा. सुधीर एम. बोबडे का कार्यकाल दिसंबर 2025 में पूरा होगा। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि दुर्गा शंकर मिश्रा के बाद यूपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार किसे प्रदेश का मुख्य सचिव बनाती है।