×

PHOTOS में देखिए वाइफ संग नवाबों की नगरी पहुंचा लॉयंस का ये चैंपियन

By
Published on: 17 May 2016 7:38 PM IST
PHOTOS में देखिए वाइफ संग नवाबों की नगरी पहुंचा लॉयंस का ये चैंपियन
X

लखनऊ: गुजरात लायंस टीम के खिलाडी ड्वेन ब्रावो, इशान किशन, प्रवीण कुमार और सरबजीत लड्डा मंगलवार को हजरतगंज स्थित सहारा मॉल के एक शोरूम में पहुंचे। अचानक अपनी आंखों के सामने उन्हें देख फैंस के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

cricketer-in-lucknow हजरतगंज के एक शोरूम में इशान, ब्रावो. प्रवीण कुमार और सरबजीत

यह भी पढ़ें ... कानपुर में गुजरात लॉयंस टीम का वेलकम, प्लेयर्स से पानी बचाने की अपील

देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठा होना शुरु हो गई। लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए बेहद आतुर दिखे। इस मौके पर ड्वेन ब्रावो अपनी वाइफ संग शोरूम पहुंचे।

अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखते फैंस अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखते फैंस

खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ इतनी एक्साइटेड थी कि कुछ समय के लिए शोरूम को अंदर से लॉक करना पड़ा साथ ही स्थानीय पुलिस का भी सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें ... ग्रीनपार्क में लगेगा सेलेब्रिटीज का जमावड़ा, परिवार संग आएंगे संजय दत्त

बता दें, कि 19 और 21 मई को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच के लिए सोमवार को गुजरात लायंस की टीम कानपुर पहुंची थी।

praveen-kumar

सेल्फी लेते फैंस सेल्फी लेते फैंस

dwane-bravo

praveen-and-bravo



Next Story