TRENDING TAGS :
ई डिस्ट्रिक्ट योजना: लखनऊ रहा फिसड़डी, उन्नाव ने मारी बाजी
लखनऊ: यूपी में लागू ई-डिस्ट्रिक्ट योजना में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की एक रिपोर्ट रविवार को सार्वजनिक की गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक ई-डिस्ट्रिक्ट् योजना में प्राप्त आवेदनों का निस्ताणरण करने में लखनऊ काफी फिसडडी रहा है। पूरे सूबे में उन्नाव जिला ही नंबर वन बना हुआ है।
लखनऊ को मिला 44 वां स्थाेन, 10 हजार से ज्यानदा आवेदन पेंडिंग
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में 10 लाख 16 हजार एक सौ तीन आवेदन ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत लखनऊ जिला प्रशासन को प्राप्त हुए। इसमें से 9 लाख 99 हजार नौ सौ उनहत्तर आवेदनों का निस्तानरण जिला प्रशासन ने किया। लेकिन 10 हजार चार सौ अड़तालीस आवेदनों पर कोई विचार ही नहीं हुआ। ये पेडिंग ही रह गए। इसके चलते सूबे के सभी जिलों में लखनऊ इस योजना में फिसडडी रह गया और इसे 44 वां स्थान हासिल हुआ।
डीएम बोले- हमारी प्राथमिकता है ई-डिस्ट्रिक्ट
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि ई-डिसट्रिक्ट योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण को हम प्राथमिकता से देखते हैं। इसके लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिन आवेदनों के निस्तातरण न होने की बात सामने आई है, वह विचाराधीन है। हम हर हाल में शत प्रतिशत निस्तांरण का टारगेट ले कर चल रहे हैा।
उन्नाव बना नंबर वन, 13 लाख से अधिक आवेदनों को किया समाधान
रिपोर्ट के मुताबिक उन्नाव को नंबर वन, वहीं शामली को दूसरा, जालौन को तीसरा, बनारस को चौथा और श्रावस्ती को पांचवा स्थान हासिल हुआ है। उन्नाम में कुल 13 लाख 14 हजार 21 आवेदनों में से 13 लाख नौ हजार बीस आवेदनों को समय से निस्ता्रित किया गया। इसमे ऐसा कोई भी आवेदन पेंडिंग नहीं रहा जो तीन महीने से ज्यादा का आवेदन हो। इसके चलते यह जिला नंबर वन बना है।