Lucknow: लखनऊ में प्रतिबंधित रूट पर दौड़ रहा ई-रिक्शा, प्रशासन के निर्देशों को दिखा रहे ठेंगा

Lucknow: पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने शहर के अलग-अलग 11 मार्गो पर ई-रिक्शा के चलाने पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद इन मार्गों पर सवारियों को लेकर ई-रिक्शा चलते हुए दिखाई दे रहे है।

Shiva Sharma
Report Shiva SharmaPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 May 2022 11:07 AM GMT (Updated on: 16 May 2022 12:54 PM GMT)
Lucknow News in Hindi
X

Lucknow: लखनऊ में प्रतिबंधित रुट पर चल रहे धड़ल्ले से इ-रिक्शे

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में बेतरकीब सैकड़ों इ-रिक्शो पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर (Police Commissioner Lucknow DK Thakur) ने शहर के अलग-अलग 11 मार्गो पर इ-रिक्शा पर चलने के रोक लगाते हुए उन्हें प्रतिबंधित करार दिया था साथ ही स्थानीय पुलिस व् ट्रैफिक पुलिस को इस पर निगरानी रखते हुए नियम का पालन का करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई के निर्देश भी दिए थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हीं प्रतिबंधित मार्गो पर आज भी इ-रिक्शा चालक मनमानी करते हुए सवारिओं ढो कर वह सञ्चालन कर रहे है और वहा उन्हें कोई रोकने वाला तक नहीं |

12 मई को आदेश किया था जारी

शहर में सैकड़ों की संख्या में बेतरकीब इ-रिक्शों से कई वाहनों की रफ़्तार धीमी होती थी जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता था जिसके बाद एक कमिटी की रिपोर्ट के तहत पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 12 मई को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए सभी अधीनस्त अधिकारी व थानाध्यक्षों को इसे प्रभावी बनाने के निर्देश जारी किये थे।


वीवीआईपी मार्ग व नेशनल हाइवे पर चल रहे इ-रिक्शे

जिन प्रतिबंधित मार्गो पर पुलिस कमिश्नर ने इ-रिक्शा को प्रतिबंधित किया है उनमे से कई मार्ग नेशनलहाइवे को न सिर्फ छूते है बल्कि वहा चलना भी उनके लिए खतरे से खाली नहीं और कई मार्ग ऐसे है जो वीवीआईपी इलाके को टच करते है ऐसे में वहा भी चलना उनका मुश्किल ही है ऐसे में वो अपनी मनमानी करते हुए वहा भी फर्राटे भर रहे है |

प्रदूषण मुक्त वातावरण के तहत हुई थी इ-रिक्शा की लॉन्चिंग भरमार बिगड़ा माहौल

जानकार बताते है की जब इ-रिक्शा को यूपी में सरकार लायी थी तब प्रदूषण मुख्त वातावरण के तहत इसे स्थापित किया गया था लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या व् मानक न निर्धारित होने के चलते लखनऊ में इ-रिक्शा की भरमार हो गयी जिससे कारन इस इ-रिक्शा की अराजकता सड़क में देखने को मिलिटी रहती रही और आये दिन यातायात में बाधता का कारन बनता गया इ-रिक्शा | आये दिन चौराहो पर टेम्पो-ऑटो से ज़्यादा इ-रिक्शा की भरमार देखने को मिलती है |

क्या कहते है ज़िम्मेदार

डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य कहते है की जल्द ही इस आदेश को पुलिस कमिश्नर महोदय द्वारा लागू किया गया है हमारे प्रयास से कई जगह इसका असर भी देखने को मिला है हमने ई -रिक्शा वालो को आदेश लागू होने के बाद लोगो को सचेत किया था और 5 दिन तक महज़ जागरूकता का समय देते हुए उन्हें अल्टीमेटम दिया था पम्पलेट के ज़रिये इ-रिक्शा चालकों को जागरूक करने का प्रेस भी किया गया लेकिन शिकायते मुले के बाद अब बुधवार से अभियान चलकर इनके खिलाफ थाने की पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाई की जायेगी |

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story