TRENDING TAGS :
झांसी में ई-टिकट पर धांधली, RPF की क्राइम ब्रांच टीम ने किया खुलासा
रेल सुरक्षा बल की क्राइम ब्रांच टीम ने बांदा आरपीएफ के साथ तीन स्थानों पर स्थित साइबर कैफे की दुकानों पर ..
झाँसीः रेल सुरक्षा बल की क्राइम ब्रांच टीम ने बांदा आरपीएफ के साथ तीन स्थानों पर स्थित साइबर कैफे की दुकानों पर छापा मारी। इस दौरान ई-टिकट के तीन दलालों को दबोचा गया। इनके पास से कई पर्सनल यूजर आईडी व अवैध ई-टिकट बरामद किए गए। यह लोग तीन साल से ई-टिकट की दलाली कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों दलालों को रेलवे अदालत में पेश किया।
बता दें कि छापे के दौरान पकड़े गए दलालों को जेल भेजा गया। इस कार्रवाई से ई-टिकट का धंधा करने वाले दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त व रेल सुरक्षा बल के मण्डल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के निर्देशन में आरपीएफ क्राइम ब्रांच झाँसी की टीम ई-टिकट का धंधा करने वाले दलालों के खिलाफ अभियान चला रही है।
गौरतलब है कि इस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि बांदा के तीन स्थानों पर ई-टिकट का गोरखधंधा चल रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम बांदा पहुंची। बांदा आरपीएफ व स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने बांदा, बबेरु और कोर्रही स्थित साइबर कैफे व दुकानों पर छापा मारा। जिसके कारण आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। शहर के आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए। टीम ने तीन स्थानों के लैपटॉप आदि सामानों की जांच की। जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए। इस आधार पर तीनों दलालों को पकड़कर आरपीएफ थाना लाया गया। जहां उन लोगों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। इस आधार पर क्राइम ब्रांच ने अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है। दलालों ने बताया है कि वे लोग लगभग तीन-चार सालों से ई-टिकट का अवैध कारोबार कर रहे थे। वे लोग मुंबई जाने वाली ट्रेनों में प्रत्येक यात्री से पांच सौ से एक हजार रुपया अतिरिक्त पैसा लेते थे।
मनमानी कीमत पर बेच रहे थे टिकटः
आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने दलालों के आईडी को खंगाला। दलालों ने निजी आईडी बनाकर रेलवे ई टिकट बनाकर मनमानी कीमत पर बेचा करता था। बता दें कि अवैध रुप से रेलवे टिकट बनाकर बेचने वालों के प्रति रेलवे सुरक्षा बल और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय है। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध टिकट बेचने वालों के चक्कर में आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये लोग अवैध तरीके से टिकट काट लेते है और जरुरतमंद आदमी को टिकट नहीं मिल पाता। ये लोग मनमाने तरीके से टिकट की कीमत मांगते हैं।
इन दलालों को किया गया गिरफ्तारः
कमसिन रोड बबेरु स्थित उमा स्टूडियो के संचालक विश्वनाथ सोनी निवासी मनोरथ थेक भाग-2 बबेरू को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पर्सनल यूजर आईडी. 08, टिकिटों की सं. 25 कीमत रु. 27191/ बरामद की गई। वहीं, बांदा के जनसेवा केंन्द्र कुर्रही के संचालक सुनील कुमार साहू निवासी कुर्रही, थाना बिसण्डा, बॉदा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पर्सनल यूजर आईडी 78, ई-टिकिटों की संख्या 80 कीमत रु. 127538/ बरामद की गई। इसके अलावा मुकेश कुमार निषाद निवासी स्वराज कालोनी गली नं. 06 के सामने बॉदा को गिरफ्तार किया। इसके पास से पर्सनल यूजर आईडी. 16, टिकिटों की सं. 57 कीमत रु. 65557/ बरामद किए गए।
इस टीम को मिली सफलताः
रेल सुरभा बल डिटेक्टिव विंग (क्राइम ब्रांच) प्रभारी निरीक्षक एस एन पाटीदार, आरपीएफ पोस्ट बांदा के उपनिरीक्षक एस के पांडेय, आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह राजपूत, आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के प्रधान आरक्षी रामेश्वर सिंह, आरक्षक दीपक कुमार व अरुण सिंह राठौर शामिल रहे हैं।