×

Election 2024: पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग ने दिए ये खास निर्देश

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल के चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आइए, जानते हैं चुनाव आयोग ने क्या बताया है।

Aniket Gupta
Published on: 18 April 2024 2:15 PM GMT
Lok Sabha Election 2024
X

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होगा। इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग ने पहले चरण पर कल होने वाले मतदान को लेकर दिशा निर्देश और जरूरी जानकारी साझा किया है। आइए, जानते हैं कि आखिर निर्वाचन आयोग ने क्या बताया है।

कल इन 8 सीटों पर होगा मतदान

प्रदेश में कल यानी 19 अप्रैल को 8 लोकसभा सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन की तरफ से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर इन सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

8 सीटों पर इतने हैं मतदाता

यूपी में पहले चरण की कुल 8 सीटों पर मतदाताओं की संख्या 14401543 है। जिनमें सहारनपुर लोकसभा सीट पर कुल 1855310, कैराना में 1722432, मुजफ्फरनगर में 1817472, बिजनौर में 1738307, नगीना में 1644909, मुरादाबाद में 2059578, रामपुर में 1731836, पीलीभीत में कुल मतदाताओं की संख्या 1831699 है।

पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पोलिंग बूथ पर सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर चुनाव आयोग ने 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये हैं। इनके अलावा 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कर्मी की तैनाती की गई है। साथ ही चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है।

111 आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी में कुल 111 आदर्श पोलिंग बूथ, 45 महिला प्रबंधित पोलिंग बूथ, 36 समस्त युवा कर्मी पोलिंग बूथ और 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित पोलिंग बूथ बनाये गए हैं । चुनाव आयोग ने सभी बी०एल०ओ० को निर्देशित करते हुए कहा है कि मतदान के दौरान वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर मौजूद रहेंगे और वोटिंग के लिए आने वाले मतदाताओं की मदद करेंगे। वहीं पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए हर पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर और वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है।

वोटर कार्ड के बिना भी डाल सकेंगे वोट

यदि आपके पास इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी की जाने वाली वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इसके बावजूद भी आप वोट डाल सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने निर्दश जारी करते हुए बताया कि वोटर कार्ड की जगह मतदाता इन वैकल्पिक 12 पहचान पत्रों की मदद से वोट डाल सकते हैं। इन पहचान पत्रों में निम्नलिखित दस्तावेज शामिल हैं।

आधार कार्ड

मनरेगा जॉब कार्ड

बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक

श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थय बीमा स्मार्ट कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड

भारतीय पासपोर्ट

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

केन्द्र / राज्य सरकार / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा सेवा पहचान पत्र

शिकायत के लिए इस नंबर पर कर सकतें हैं फोन

इसके अलावा मतदान से संबंधित किसी भी तरह कि शिकायत के लिए चुनाव आयोग ने हेल्प नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर 18001801950 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Aniket Gupta

Aniket Gupta

Senior Content Writer

Aniket has been associated with the journalism field for the last two years. Graduated from University of Allahabad. Currently working as Senior Content Writer in Newstrack. Aniket has also worked with Rajasthan Patrika. He Has Special interest in politics, education and local crime.

Next Story