Video: शिक्षामंत्री ने जागरण में लगाये ठुमके, कहा- बहुत जल्द बनेगा राममंदिर

Shivakant Shukla
Published on: 19 Sep 2018 3:53 AM GMT
Video: शिक्षामंत्री ने जागरण में लगाये ठुमके, कहा- बहुत जल्द बनेगा राममंदिर
X

बहराइच: यहां पूरे जिले में गणेश उत्सव की धूम मची है। गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण में भक्तिमय माहौल है। शहर के वशीरगंज मुहल्ले में आयोजित देवी जागरण में दिल्ली से आए कलाकाराे ने समां बांध दिया। बॉलीवुड गायक तरूण सागर ने गीत गाकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल को मंच पर ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया।

यहां जिले के वशीरगंज मुहल्ले में स्थित बहराइच के राजा पंडाल में देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल रही। जागरण में दिल्ली से आई गायिका तान्या शुक्ला ने अपनी गीतों से समां बांधना शुरू किया तो कारवां बनता चला गया। बनाएंगे मंदिर कसम राम की खाते है,प्राणों से प्यारा है अवधपुरी का धाम' गीत गाकर प्ले बैक गायक तरुण सागर ने पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालु का दिल जीत लिया। गायक ने 'पागलों में गिनती होनी चाहिए' गीत गाकर मंच पर बैठी मंत्री को भी ठुमका लगाने पर मजबूर कर दिया। पहले तो मंत्री को लाज आई, फिर मंत्री ने जमकर ठुमके लगाई।

[playlist type="video" ids="272973"]

बहुत जल्द अयोध्या में राममंदिर बनेगा: मंत्री

मंत्री को ठुमका लगाता देख सभी श्रद्धालु पंडाल में ठुमके लगाना शुरू कर दिया। जिससे पंडाल की शोभा बढ़ती रही। ठुमके लगाते-लगाते मंत्री इतना खुश हो गई कि वह माइक पकड़कर अपने सामने बैठे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहराइच के राजा की कृपा होगी तो बहुत जल्दी अयोध्या में राममंदिर जरूर बनेगा।

उन्होने कहा कि बहराइच के लोग भक्तिभाव के साथ गजानन को बुलाते हैं, रिझाते हैं, उनके सामने झूमते है, नाचते हैं। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के मानचित्र में बहुत जल्दी ही पावन धाम के रूप में बहराइच स्थान पाएगा उसमें सबसे बड़ा नाम लिखा जाएगा बहराइच के राजा का। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को अंग वस्त्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अशोक जायसवाल, शिवम जायसवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक बृजेश गुप्ता, संरक्षक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, गायक रवि गुलशन व समिति के अध्यक्ष मनीष रस्तोगी को भी अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। दिल्ली से आयी अघोरियों के नाथ झांकी पार्टी द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें गणेश वंदना, शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण लीला, सुदामा चरित्र का विशेष रूप से प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर आकाश सोनी, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, प्रवक्ता विनोद श्रीवास्तव (अखिलेश), आलोक कोहली, शिवाराज गुप्ता, अखिलेश यादव, गौरव अग्रवाल, श्याम शुक्ला, नितीश रस्तोगी, शुभम सोनी, मुकुल रस्तोगी, आदित्य शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवेंद्र त्रिपाठी, अंकित जालान, विनय रस्तोगी, राहुल गौड़, हिमांशु गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह, रमेश जायसवाल, आयुष अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story