×

अब BHU में एक और नई भाषा में होगी पढ़ाई, कुलपति ने भरी हामी

Admin
Published on: 2 April 2016 6:46 AM
अब BHU में एक और नई भाषा में होगी पढ़ाई, कुलपति ने भरी हामी
X

वाराणसीः काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में जल्द ही उड़िया भाषा में पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए ओड़िसा के शिक्षामंत्री प्रदीप पाणिग्रही बीएचयू पहुंचे और शुक्रवार को कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी से बात की। इसके अलावा ओड़िसा और बीएचयू के शिक्षक और शोध छात्र एक दूसरे के संस्थानों में जा कर शोध शैक्षणिक कार्य कर सकेंगे।

बीएचयू और ओड़िसा सरकार के बीच सहमति

-शिक्षामंत्री ने कुलपति से इच्छा जताई कि बीएचयू और ओड़िसा सरकार के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो।

-कुलपति ने कहा कि जल्द ही सहमति पत्र को मूर्त रूप दिया जाएगा।

-यूनिवर्सिटी के परिसर में भारत अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई है।

-इसके जरिए देश की संस्कृति एवं लोक कलाओं पर शोध किया जाना है।

यह भी पढ़े...फीस बढ़ भी गई तो नो टेंशन, IIT BHU इस तरह करेगा गरीब स्टूडेंट्स की मदद

-ओड़िसा राज्य की इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

-इस पर मंत्री ने भी वीसी को आश्वस्त किया कि हर संभव मदद की जाएगी।

-कुलपति ने स्मृति चिह्न और वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

-साथ ही ओड़िसा के विधायक पूर्णचंद्र स्वाइन और श्रीकांत साहू को गुसदस्ता भी दिया।

यह भी पढ़े... भक्‍त ने पूरी की दादी की इच्‍छा, काशी विश्वनाथ को दान दिया 5cr. का भवन

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!