×

जारी है अयोध्या को लेकर आम सहमति का प्रयास, हाशिम अंसारी के पौत्र पहुंचे अखाड़ा परिषद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और इखलाक अंसारी ने इस सिलसिले में शनिवार को मुलाकात की। तय हुआ है की कुछ ही हफ्ते के अन्दर अयोध्या में दोनों पक्षकारों के बीच एक बैठक कर समस्या का निर्णायक हल निकालने की कोशिश की जाय।

zafar
Published on: 13 May 2017 8:51 PM IST
जारी है अयोध्या को लेकर आम सहमति का प्रयास, हाशिम अंसारी के पौत्र पहुंचे अखाड़ा परिषद
X

जारी है अयोध्या को लेकर आम सहमति का प्रयास, हाशिम अंसारी के पौत्र पहुंचे अखाड़ा परिषद

इलाहाबाद: अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर हिन्दुओं की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी के पौत्र इखलाक अंसारी ने बातचीत से रास्ता निकलने की उम्मीद जताई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और इखलाक अंसारी ने इस सिलसिले में शनिवार को मुलाकात की।

तय हुआ है की कुछ ही हफ्ते के अन्दर अयोध्या में दोनों पक्षकारों के बीच एक बैठक कर समस्या का निर्णायक हल निकालने की कोशिश की जाय।

यह भी पढ़ें...कैबिनेट का फैसला, अयोध्या और मथुरा में बनेंगे नगर निगम, स्टाम्प अधिनियम में संशोधन

आम सहमति की कोशिश

रामजन्म भूमि मामले में आपसी सहमति बनाने की कोशिश जारी है।

इस बार खुद बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी के पौत्र इखलाक अंसारी ने अयोध्या से इलाहाबाद आकर अखाड़ों के साथ बैठक की.

मठ बाघम्बरी गद्दी में अखाड़ों के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और बाबरी मस्जिद के पैरोकार इकबाल अंसारी के बीच अयोध्या के सर्वमान्य हल को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें...मौलाना अरशद मदनी ने कहा- अयोध्या मसले का कोई हल किसी के पास नहीं

दोनों तरफ से इस बात की भी खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ लोग फर्जी पक्षकार बनकर आम सहमति के बीच बाधा बनने की कोशिश कर रहे हैं।

इखलाक अंसारी का कहना है कि हम चाहते हैं कि मंदिर और मस्जिद के मुद्दे पर दोनों पक्षों के मुख्य पक्षकार बैठें, मगर राजनीतिक लाभ लेने वालों को दूर रखा जाय।

सरकार की भूमिका पर उन्होंने कहा अगर दोनों पक्ष चाहेंगे तो किसी प्रतिनिधि को सम्मिलित करने पर विचार होगा।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

जारी है अयोध्या को लेकर आम सहमति का प्रयास, हाशिम अंसारी के पौत्र पहुंचे अखाड़ा परिषद

जारी है अयोध्या को लेकर आम सहमति का प्रयास, हाशिम अंसारी के पौत्र पहुंचे अखाड़ा परिषद



zafar

zafar

Next Story