×

Meerut: ईद के मद्देनजर रूट डायवर्जन, मेरठ पुलिस ने लागू किया प्लान

Meerut: मेरठ विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी चन्द्रदर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का पर्व तीन मई मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मनाया जायेगा।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2022 1:42 PM IST
Eid prayers in Idgah
X

मुस्लिम वर्ग के लोग ईदगाह में ईद की नमाज अदा करते (फोटो-सोशल मीडिया)

Meerut: मेरठ विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी चन्द्रदर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का पर्व तीन मई मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मनाया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर मुस्लिम वर्ग के लोग ईदगाह/मस्जिदो में ईद की नमाज अदा करते है। इसको देखते हुए मेरठ पुलिस ने रुट डायवर्जन का प्लान लागू किया है। प्लान के बारे में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारी व हल्के वाहनो का रूट डायवर्जन शहर क्षेत्र में समय प्रातः 05:00 बजे से निम्न प्रकार रहेगा ।

1. दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड़वेज की बसे जिन्हे भैसाली बस अडडे पर आना है, उन्हे परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से बेगमपुल, भैसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है। वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसे इसी मार्ग से जा सकेगी ।

2. मु0नगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जायेगा तथा जिस यातायात को हापुड़ जाना है उसे यूनिवर्सिटी होते हुये तेजगढ़ी चौराहे से एल0ब्लाक से हापुड़ की ओर जाने दिया जायेगा ।

3. दिल्ली चुंगी शारदारोड़ व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जायेगा ।

4. हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोला कुंआ) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नही जाने दिया जायेगा ।

5. हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैण्ड की ओर नही जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल0ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा । ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे ।

6. बागपत स्टैण्ड (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड़ पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा ।

7. गढ़ रोड से आने वाला यातायात गॉधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैण्ड चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा । गाँधी आश्रम चौराहे से वाहनो को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा ।

8. ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । ईव्ज चौराहे से वाहनो को अम्बेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जहां से वह अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

9. सिटी बसें व रोड़वेज की इलैक्ट्रिक बसे गाँधी आश्रम हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउन्ड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहे तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जायेगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story