×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तीतर लड़ाकर सट्टेबाजी करने वाले रिटायर्ड एसआई समेत आठ गिरफ्तार

Manali Rastogi
Published on: 3 Sept 2018 8:42 AM IST
तीतर लड़ाकर सट्टेबाजी करने वाले रिटायर्ड एसआई समेत आठ गिरफ्तार
X

हरदोई: हरदोई के थाना सुरसा क्षेत्र में तीतरों की लड़ाई पर सट्टा लगाने का मामला पुलिस ने पकड़ा है। सुरसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के साथ आठ लोगों को 32 तीतरों के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई के आर्यन को मिला यूरेशिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुरसा पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर थाना क्षेत्र के भकुराई गांव में एक बाग में छापा मार कर तीतरों की लड़ाई करा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक बाबूराम के साथ बजानी निवासी रामबक्श और उनके साथ चुन्नी लाल, हरिहर, कमरुद्दीन, शिशुपाल, मिश्री लाल और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। इनके तीतर मिले ही अन्य जो तीतरों की लड़ाई करा रहे थे उनके भी मिले हैं।

कुल 32 तीतर हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इनके पास से चार बाइक भी बरामद हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story