×

कानपुर : बस व ट्रालर में भीषण भिडंत 8 की मौत ,एक दर्जन घायल

Rishi
Published on: 8 April 2017 5:53 PM IST
कानपुर : बस व ट्रालर में भीषण भिडंत 8 की मौत ,एक दर्जन घायल
X

कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के मंडवा गाँव हाइवे पर सिटी बस व ट्रालर में भीषण भिडंत होने से 8 की मौके पर ही मौत हो गई है। जब कि इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फसें हुए शवो व घायलों को बाहर निकला है। घटना कानपुर, फतेहपुर र्डर की है।

ये भी देखें : मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम के सवाल पर साधी चुप्पी, बोले- वक्फ माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं

रामादेवी से प्राइवेट बस चौडगरा होते हुए बिन्दकी जा रही थी, तभी फतेहपुर की तरफ से आ रहे ट्रालर से भीषण भिडंत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के परखच्चे उड़ गए। उसमे बैठी सवारी ट्रालर के पहिये के नीचे आ गई। कुछ यात्री बस में फंस गए। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, वहां मौजूद लोग मदद के लिए भागे और महिलाओ व बच्चो को पहले बाहर निकाला।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story