TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एल्डर कमेटी ने बार एसोसिएशन के प्रशासनिक अधिकार अपने हाथ में लिए

कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे और चुनाव कराने के लिए 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है। एल्डर कमेटी ने पिछले वर्षों की तुलना में चुनाव खर्च में भारी कटौती भी की है।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Jan 2019 3:07 PM GMT
एल्डर कमेटी ने बार एसोसिएशन के प्रशासनिक अधिकार अपने हाथ में लिए
X
प्रतीकात्मक फोटो

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होने के बाद चुनाव करा रही एल्डर कमेटी ने एसोसिएशन के प्रशासनिक अधिकार अपने हाथ में ले लिया है। अब एल्डर कमेटी ही चुनाव संचालन के साथ बार एसोसिएशन के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्य भी देखेगी। कमेटी ही कर्मचारियों के वेतन भुगतान व अन्य खर्चे पर निर्णय लेगी। एक लाख से अधिक के खर्च कमेटी के अनुमोदन से चेयरमैन द्वारा किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें—सॉल्वर गैंग के आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक की मांग वाली याचिका खारिज

बैंक खातों का संचालन भी करेगी कमेटी, पिछले वर्षों में हुए खर्चों की भी करेगी जांच

8 जनवरी को हुई एल्डर कमेटी की बैठक में पारित प्रस्ताव बैंकों का महा निबंधक को भी भेजा गया है। नई कार्यकारिणी के गठन तक कमिटी ही एसोसिएशन के खातों का संचालन करेगी। कमेटी के दो सदस्यों , चेयरमैन वीसी मिश्र और वरिष्ठ अधिवक्ता एन सी राजवंशी के हस्ताक्षर बैंकों को भेज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें— बुलंदशहर दंगे के 5 आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज

कमेटी ने पिछले 5 वर्षों के दौरान एसोसिएशन के कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है। वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह इसके अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश मिश्र और बीएल गौड़ इसके सदस्य होंगे। यह कमेटी बार के बैंक खातों और पीएफ अकाउंट की भी जांच करेगी।

ये भी पढ़ें— चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त बनारस पुलिस, छापेमारी में 10 क्विंटल माल बरामद

कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे और चुनाव कराने के लिए 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है। एल्डर कमेटी ने पिछले वर्षों की तुलना में चुनाव खर्च में भारी कटौती भी की है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story