TRENDING TAGS :
Rajya Sabha Elections 2022: 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होंगे चुनाव
Rajya Sabha Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रिक्त 11 राज्यसभा सीटों सहित देश के कुल 15 राज्यों की रिक्त 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है।
Rajya Sabha Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रिक्त 11 राज्यसभा सीटों सहित देश के कुल 15 राज्यों की रिक्त 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने सम्मिलित रूप से सभी खाली 57 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग के लिए आगामी 10 जून की तिथि सुनिश्चित की है। इस ऐलान के साथ ही आगामी 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा। 31 मई को नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद दाखिल पर्चे की जांच-पड़ताल होगी और फिर अंततः 10 जून को कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 31 राज्यसभा सीटें निर्धारित
भारत के 15 राज्यों में कुल खाली 57 राज्यसभा सीटों में से सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने के चलते उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 11 राज्यसभा सीटें रिक्त हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कुल 31 राज्यसभा सीटें निर्धारित हैं।
उत्तर प्रदेश में रिक्त 11 राज्यसभा सीटों के आंध्र प्रदेश में 4 राज्यसभा सीटें, तेलंगान में 2 राज्यसभा सीटें, छत्तीसगढ़ में 2 राज्यसभा सीटें, मध्य प्रदेश में 3 राज्यसभा सीटें, तमिलनाडु में 6 राज्यसभा सीटें, कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटें, ओडिशा में 3 राज्यसभा सीटें, महाराष्ट्र में 6 राज्यसभा सीटें, पंजाब में 2 राज्यसभा सीटें, राजस्थान में 4 राज्यसभा सीटें , उत्तराखंड में 1 राज्यसभा सीट, बिहार में 5 राज्यसभा सीटें, झारखंड में 2 राज्यसभा सीटें और हरियाणा में 2 राज्यसभा सीटों पर आगामी 10 जून को मतदान होना है।
इससे पूर्व मार्च में हुई थी 13 राज्यसभा सीटें खाली
इस बार 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटें खाली होने से ठीक पूर्व बीते 31 मार्च को 6 राज्यों की कुल 13 राज्यसभा सीटें खाली हुई थी और उन सीटों पर नए सदस्यों का चयन भी हो चुका है। बीते समय में हुई कुल 13 सीटों में सर्वाधिक पंजाब राज्यसभा की रिक्त सभी 5 सीटों पर आम पार्टी का परचम लहराया था, जिसमें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों में आप के राघव चड्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।