×

UP Elections 2022: विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर आयोग की कार्रवाई, 1000 करोड़ की नगदी बरामद

UP Elections 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में 91.30 करोड़ नगदी के साथ 54 करोड़ की शराब, 43 करोड़ के ड्रग तथा 38 करोड़ के धातु समेत 307 करोड़ की बरामदगी की गई है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 25 Feb 2022 8:12 PM IST
UP Election 2022
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Design Photo - Newstrack)

Lucknow: यूपी समेत पांच राज्यों में हो रहे चुनाव (Assembly elections in five states) में अब तक चुनाव आयोग (Election commission) ने 25 फरवरी तक 1000 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी की है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में 91.30 करोड़ नगदी के साथ 54 करोड़ की शराब, 43 करोड़ के ड्रग तथा 38 करोड़ के धातु समेत 307 करोड़ की बरामदगी की गई है। 2017 में यूपी में कुल 193 करोड़ की बरामदगी हुई थी।

उत्तराखंड में अबतक 4.35 करोड़ नगद , जबकि 4.75 करोड़ की शराबऔर 5.39 करोड़ के ड्रग समेत 18.81 करोड़ की बरामदगी की गई है। जबकि इसके पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कुल 6.85 करोड़ों की बरामदगी हुई थी। इसी तरह गोवा में अबतक 6.66 करोड़ मणिपुर में 4.17 करोड़ तथा पंजाब में 33.79 करोड़नगदी बरामद की गई है।

प्रदेश भर में अब तक कुल 1,22,70,871 प्रचार सामग्री हटायी गयी- अजय कुमार शुक्ला

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer of UP Ajay Kumar Shukla) ने आज बताया कि प्रदेश भर में अब तक कुल 1,22,70,871 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 92,11,442 एवं निजी स्थानों से 30,59,429 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,16,631 पोस्टर के 39,81,186 बैनर के 30,39,510 तथा 15,74,115 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,65,265 पोस्टर के 13,56,720 बैनर के 8,82,134 तथा 5,55,310 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला: Photo - Social Media

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 8,94,998 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 680 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2062 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,78,222 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 1944 एफआईआर दर्ज

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1944 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 55 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अलावा पुलिस विभाग (UP Police) द्वारा अब तक 9756 शस्त्र, 10104 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 315 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 91.29 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.54 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 54.08 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 19,88,425 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग की कार्रवाई

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 43.19 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 15,854 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 38.31 करोड़ रुपये मूल्य की 344 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अलावा लगभग 81.03 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story