×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निर्वाचन अधिकारी निर्देश देने में रहे व्यस्त, कोई नींद लेते तो कोई व्हाट्स ऐप पर रहा मस्त

aman
By aman
Published on: 6 Jan 2017 8:46 PM IST
निर्वाचन अधिकारी निर्देश देने में रहे व्यस्त, कोई नींद लेते तो कोई व्हाट्स ऐप पर रहा मस्त
X

निर्वाचन अधिकारी निर्देश देने में रहे व्यस्त, कोई नींद लेते तो कोई व्हाट्स ऐप पर रहा मस्त

बागपत: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन शायद बागपत के अफसर अभी भी नींद से नहीं जागे हैं। यकीन नहीं आता तो खुद ही देख लीजिए। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम की बैठक में कोई अफसर सोता नजर आया तो कोई मोबाइल पर व्हाट्स ऐप देखता।

जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश देते रहे और ये अफसर अपनी ही दुनिया में मस्ती दिखे। हालांकि इस बारे में जब डीएम से बात की गई तो वो सीधा-सीधा कोई जवाब नहीं दे पाए और हंसने लगे। इस बैठक में एसपी अजय शंकर भी मौजूद थे।

बैठक में कुछ ऐसा रहा नजारा

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण में 17 जनवरी से बागपत में नामांकन शुरू हो जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हृदय शंकर तिवारी और एसपी, बागपत अजय शंकर राय ने कलक्ट्रेट में बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही अफसरों को नींद आनी शुरू हो गई। कोई व्हाट्स ऐप पर मैसेज देखता दिखा तो कोई जम्हाई लेते रहे, तो कोई मोबाइल पर गेम खेलते रहे।

आगे की स्लाइड्स में देखें लापरवाह अफसरों की तस्वीरें ...

निर्वाचन अधिकारी निर्देश देने में रहे व्यस्त, कोई नींद लेते तो कोई व्हाट्स ऐप पर रहा मस्त

डीएम निर्देश देने में व्यस्त, साहब सोने में मस्त

आइए सबसे पहले आपको मिलवाते हैं जिले के नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा से। बैठक में नीली जर्सी में शामिल इन साहब की आंखें लग गई। काफी देर तक यूं ही सोते रहे....कभी जम्हाई लेते तो कभी आंखे बंद कर लेते। डीएम साहब अफसरों को थे और ये साहब सोने में मस्त।

आगे की स्लाइड्स में देखें लापरवाह अफसरों की तस्वीरें ...

निर्वाचन अधिकारी निर्देश देने में रहे व्यस्त, कोई नींद लेते तो कोई व्हाट्स ऐप पर रहा मस्त

नजर व्हाट्स ऐप पर

अब बारी आती है ऐसी ही लापरवाही दिखाते एक और अफसर की। ग्रे कलर की जर्सी में बैठे ये हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता एसके शर्मा। बातों में भले ही ध्यान नहीं था, लेकिन व्हाट्स ऐप पर आए मैसेज को बड़ी दिलचस्पी से पढ़ रहे थे। कभी मैसेज पढ़ते तो कभी फारवर्ड करते।

आगे की स्लाइड्स में देखें लापरवाह अफसरों की तस्वीरें ...

निर्वाचन अधिकारी निर्देश देने में रहे व्यस्त, कोई नींद लेते तो कोई व्हाट्स ऐप पर रहा मस्त

ये तो मोबाइल पर ही मस्त रहे

इनके बाद नंबर आता है तीसरे अफसर की। ये लापरवाह अफसर हैं जिला निर्वाचन अधिकारी हृदय शंकर तिवारी और एसपी बागपत अजय शंकर राय के पीछे की तरफ बैठे प्रशिक्षु आईपीएस संजीव सुमन। साहब के कंधों पर कानून की रखवाली का जिम्मा है...लेकिन चुनाव जैसी महत्वपूर्ण बैठक में मोबाइल पर ही व्यस्त दिखे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहना है अधिकारियों का ...

कैमरा झूठ नहीं बोलता साहब ...

इस बारे में जब जिला निर्वाचन अधिकारी हृदय शंकर तिवारी से बात की गई तो वे सवाल सुनते ही हंसने लगे। कहा, 'नहीं ऐसा कुछ नहीं था।' लेकिन उन्हें कौन समझाए कि कैमरा झूठ नहीं बोलता है साहब।

बैठक के बाद ये बोले जिला निर्वाचन अधिकारी

चुनाव की इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी हृदय शंकर तिवारी और एसपी बागपत अजय शंकर राय का साफ कहना है कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। मतदान केन्द्र पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story