Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा

Election Results 2022: योगी बोले, 'राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है।'

Network
Newstrack NetworkBy aman
Published on: 10 March 2022 2:30 PM GMT (Updated on: 10 March 2022 4:08 PM GMT)

UP Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए हुए मतदान का परिणाम आज 10 मार्च, 2022 को आ रहा है। अब तक आए परिणामों में बीजेपी 274, सपा 124 सीटों पर आगे है। मतगणना अभी भी जारी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार शाम राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि 'राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है।' योगी बोले, 'ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं।'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। ऐसे में लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर में योगी आदित्यनाथ ने कहा, कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, कि मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री, जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं।'

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया, कि सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। उसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम (EVM) की गिनती शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनावों के परिणामों के लिए मेरठ में मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह को तथा वाराणसी में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की तैनाती की है। आयोग की तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि पूरे मतगणना केंद्र की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Live Updates

  • 10 March 2022 4:50 AM GMT

    पीलीभीत: दूसरे राउंड में बरखेडा विधानसभा सीट पर 5303 वोट से बीजेपी के जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्ता नंद आगे

    सपा के हेमराज वर्मा दूसरे नम्बर पर

    स्वामी प्रवक्ता नंद को 11105 वोट मिले,

    सपा के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को 5810 वोट मिले।

  • 10 March 2022 4:49 AM GMT

    बागपत:बडौत विधानसभा सीट से पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक को 3170 मत मिले, आरएलडी प्रत्याशी जयवीर तोमर को 3468 मत मिले। रालोद 298 वोटो से आगे ।

  • 10 March 2022 4:48 AM GMT

    फ़िरोज़ाबाद: पहला चरण

    95 टूण्डला विधानसभा

    1- प्रेमपाल सिंह धनगर भाजपा 3401

    2- राकेश बाबू सपा 2851

    3- अमर सिंह बसपा 1309

    पहले चरण में टूण्डला सीट से बीजेपी आगे।

    पहला चरण

    96 जसराना विधानसभा

    1- भाजपा मानवेंद्र सिंह  2567

    2- सपा सचिन यादव 4333

    3- बसपा सूर्य प्रताप 396

    पहले चरण में जसराना से सपा आगे

  • 10 March 2022 4:41 AM GMT

    सिद्धार्थनगर: 305 इटवा

    फस्ट राउंड ईवीएम

    सपा माता प्रसाद पांडेय 2261 आगे

    भाजपा सतीष द्विवेदी 1632

    बसपा हरिशंकर सिंह 648

  • 10 March 2022 4:40 AM GMT

    सिद्धार्थनगर: विधानसभा 302 शोहरतगढ़

    1 राउंड

    कांग्रेस- रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी आगे

    (1) -बीजेपी सहयोगी अपना दल- विनय वर्मा- 1716

    (2)- सपा सहयोगी सुभासपा -- प्रेम चन्द्र कश्यप-1224

    (3)-बसपा -राधे रमन त्रिपाठी- 635

    (4)-कांग्रेस -रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी- 1875

    (5)- आजाद समाज पार्टी- चौधरी अमर सिंह-210

  • 10 March 2022 4:39 AM GMT

    हमीरपुर: 228 हमीरपुर प्रथम राउंड

    3165 वोट बीजेपी के मनोज प्रजापति

    2224 वोट सपा के रामप्रकाश

    1419 वोट बीएसपी के राम फूल निषाद

  • 10 March 2022 4:35 AM GMT

    जनपद बांदा: पहले चरण

    तिंदवारी विधानसभा रामकेश निषाद 3272 वोट से आगे चल रहे हैं।

    बृजेश प्रजापति 2029 वोटों से सपा से हैं बबेरू विधानसभा लगभग 300 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

    बीजेपी बांदा सदर से 3941 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है।

  • 10 March 2022 4:33 AM GMT

    जनपद बांदा की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद 1043 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर बृजेश प्रजापति सपा से चल रहें है।

  • 10 March 2022 4:32 AM GMT

    आगरा छावनी में पूरी हुई पहले चरण की मतगणना । भाजपा प्रत्याशी डॉ जीएस धर्मेश आगे । भाजपा प्रत्याशी 3228 । बसपा प्रत्याशी भारतेंदु अरुण 2966 । सपा प्रत्याशी कुंवर चंद वकील 848 । कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर बाल्मीकि 284 । कुल वोट 7453 

  • 10 March 2022 4:32 AM GMT

    सहारनपुर: रामपुर मनिहारान विधानसभा

    पहला राउंड

    1 - बीजेपी - 3343

    2 - सपा - 1588

    3 - बसपा - 3194

    4 - कांग्रेस - 86

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story