×

हापुड़: यहां तो सरकारी विभागों पर ही बकाया है करोड़ों का बिल, क्या होगी कार्रवाई?

Shivakant Shukla
Published on: 27 Sept 2018 6:08 PM IST
हापुड़: यहां तो सरकारी विभागों पर ही बकाया है करोड़ों का बिल, क्या होगी कार्रवाई?
X

हापुड़: यूपी के इस जिले से बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। वैसे तो आम उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दे दिए जाते हैं। लेकिन जिले में मौजूद सरकारी विभागों पर लाखों का बकाया है और कनेक्शन काटना तो दूर हर विभाग इस ओर नजर ही नहीं फेर रहा है।

ऐसे में ऊर्जा निगम की बकाएदारों पर कार्रवाई दोहरी नजर आ रही है। जो कई सवाल भी खड़े कर रही है। लेकिन hindi.newstrack.com को ऊर्जा निगम के बकाएदारों की जो सूची हाथ लगी, वह बेहद चौंकन्ना कर देने वाली है। क्योंकि शहर में रहने वाले उपभोक्ताओं पर जितना बकाया है, उतना तो मात्र 16 विभागों पर ही है। इसके अलावा जिले के गढ़ और ईडीडी-2 डिविजन के सरकारी बकायादार अलग हैं। कुल मिलाकर आंकड़ा करोड़ों में है और कार्रवाई सिर्फ शून्य है ।

बेसिक शिक्षा विभाग पर एक करोड़ से अधिक का बकाया

वहीं, उच्च अधिकारियों के सख्त आदेश है कि पांच हजार से अधिक वाले बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाए। आदेश प्राप्त होने के बाद निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए है, लेकिन उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग पर एक करोड़ से अधिक का बकाया नजर नहीं आ रहा है। सबसे कम बकायादारों की सूची में उपभोक्ता फोरम पर 9954 और जिला पिछड़ा वर्ग विभाग का कार्यालय है। जिस पर 20319 का बकाया है।

आदेश के अनुसार तो इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अभी तक किसी का कोई कनेक्शन नहीं कटा है और सब बिजली आपूर्ति का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि बकाया पिछले कई महीनों से है।

विभाग का नाम बकाया

नगर पालिका 1927640

बेसिक शिक्षा अधिकारी 10210099

जिलाधिकारी 237482

पंचायती राज 1613383

मुख्य चिकित्सा अधिकारी 2433047

वरिष्ठ कोषाधिकारी 91925

खण्ड विकास अधिकारी 97482

उत्तर प्रदेश कृषि प्रसार 31253

जिला समाज कल्याण 21365

लोक निर्माण 422816

परिवहन विभाग 144076

न्याय विभाग 585597

रजिस्ट्रार 326193

जिला आपूर्ति विभाग 129114

क्या कहते हैं अधिकारी

आपको बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि बकायादारों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिन सरकारी विभागों पर बकाया है, उन पर भी कार्रवाई होगी। सभी के कनेक्शन काटे जाएंगे। आदेशों का सख्ती से पालन होगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story