×

लखनऊ के इन हिस्सों में सोमवार को गुल रहेगी बिजली, रखें पावर बैक-अप

Admin
Published on: 21 Feb 2016 9:35 PM IST
लखनऊ के इन हिस्सों में सोमवार को गुल रहेगी बिजली, रखें पावर बैक-अप
X

लखनऊ: राजधानी के एक बड़े हिस्से में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। चौक विकास नगर, राजाजीपुरम, लाजपत नगर, खुनखुन जी रोड, कमला नेहरू रोड, कोनेश्वर चौराहा, चौक सर्राफा मार्केट, दलाली मोहल्ला, जौहरी मोहल्ला, अकबरी गेट, मंसूर नगर, मोहम्मद नगर, कश्मीरी मोहल्ला, सरगा पार्क, सरकटा नाला, पुल गुलाम हुसैन, पुलगामा और काली जी बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

क्यों नहीं आएगी बिजली?

सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 33/11 केवी विक्टोरिया सब स्टेशन में मेंनटिनेंश वर्क चलेगा। राजाजीपुरम के 11 केवी फीडर के केबल में भी मरम्मत की जाएगी। इस वजह से सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक यहां से बिजली सप्लाई नहीं होगी।



Admin

Admin

Next Story