×

Electricity Rate: यूपी में नहीं बढ़े बिजली के दाम, अधिकतम स्लैब सीमा घटी, नई दरें लागू

Electricity Rate: उत्तर प्रदेश में काफी समय से बिजली की दरों को बढ़ाने की चल रही चर्चा पर विराम लग गया है. विद्युत नियामक आयोग ने लोगों को राहत देते हुए बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है.

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 23 July 2022 10:35 AM GMT
Electricity Rate
X

Electricity Rate (image social media)

Electricity Rate: उत्तर प्रदेश में काफी समय से बिजली की दरों को बढ़ाने की चल रही चर्चा पर विराम लग गया है. विद्युत नियामक आयोग ने लोगों को राहत देते हुए बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. यही नहीं आयोग ने अधिकतम स्लैब सीमा को कम किया गया है. अब 1 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट दर,151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट बिजली, 301 से 500 यूनिट तक 6.50 रुपए प्रति यूनिट, 501 यूनिट से ऊपर 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर्द निर्धारित की गई है. प्रदेश में 7 रुपए यूनिट की दर खत्म कर दी गई है.



शहरी उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें

150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट

151 से 300 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट

301 से 500 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट।

500 से ऊपर यूनिट पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर निर्धारित की गई है. शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये के हिसाब से चार्ज होगा.

ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें

100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट

101 से 150 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट

151 से 300 तक 5 रुपये प्रति यूनिट

300 से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट।

ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा.

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story