TRENDING TAGS :
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ताजिये जलकर खाक, 20 लोग झुलसे
बहराइच: बहराइच में रविवार को मोहर्रम के ताजिये में बिजली के तार छू जाने से उतरे करंट की चपेट में आकर 20 लोग झूलस गए। इनमें 10 बच्चों समेत 11 को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी पर हुआ है। चिकित्सकों के मुताबिक चार बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पयागपुर थाना अंतर्गत अरकापुर गोबार गांव में रविवार को मोहर्रम पर ताजिये का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में गांव के तमाम छोटी-बड़ी ताजिये शामिल थीं। लोगों की भीड़ गमगीन माहौल में ताजिया लेकर कर्बला की तरफ जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे पुलिया के पास एक बड़ी ताजिया ऊपर गुजरी हाईटेन्सन लाइन से छू गया। जिससे उसमें करंट आ गया। स्पार्किंग हुई और ताजिया धू धूकर जलने लगी। देखते ही देखते आसपास मौजूद सभी ताजियों में आग लग गयी। ताजिये को संभाल रहे 20 लोग झुलस गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस को सूचित किया।
ग्रामीणों ने तत्काल अग्निकांड में झुलसे बच्चों व अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख अनीस कुमार पुत्र अवधेश, सर्वेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार, सतीश पुत्र रमेश कुमार, सूरज पुत्र सुधि प्रसाद, सुभान पुत्र मुकद्दस, बिट्टा पुत्री हरि, राजकुमार पुत्र संदीप, शीला पुत्री राम अवतार, सुमन पुत्री बैजनाथ, ननकन्ना पुत्री राजकुमार समेत 11 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।