×

यूपी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए इलेक्ट्रानिक कोविड केयर सपोर्ट सिस्टम तैयार

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में उच्च स्तरीय चिकित्सीय परामर्श के लिए इलेक्ट्रानिक कोविड केयर सपोर्ट सिस्टम बनाया है। इसके लिए पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में एसजीपीजीआई, लखनऊ, मध्य क्षेत्र के जनपदों के लिए केजीएमयू, लखनऊ तथा पूर्वांचल के जनपदों के लिए बीएचयू वाराणसी में टीम गठित की गयी है।

Aditya Mishra
Published on: 10 May 2020 6:22 PM IST
यूपी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए इलेक्ट्रानिक कोविड केयर सपोर्ट सिस्टम तैयार
X
डॉक्टर

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में उच्च स्तरीय चिकित्सीय परामर्श के लिए इलेक्ट्रानिक कोविड केयर सपोर्ट सिस्टम बनाया है। इसके लिए पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में एसजीपीजीआई, लखनऊ, मध्य क्षेत्र के जनपदों के लिए केजीएमयू, लखनऊ तथा पूर्वांचल के जनपदों के लिए बीएचयू वाराणसी में टीम गठित की गयी है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कोविड चिकित्सालयों के लिए मेंटर इन्स्टीट्यूशन नामित किये गये हैं। पश्चिमी क्षेत्र के जनपदों के लिए मेडिकल कालेज मेरठ, मध्य क्षेत्र के जनपदों के लिए मेडिकल कालेज कानपुर तथा पूर्वांचल के जनपदों के लिए मेडिकल कालेज प्रयागराज में टीम गठित की गयी है।

उत्तर प्रदेश में मौसम अलर्ट: अंधड़ के साथ भारी बारिश की संभावना, कड़ी चेतावनी

प्रमुख सचिव ने रविवार को बताया कि प्रदेश के 66 जनपदों में कोरोना के 1884 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1504 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

अब तक प्रदेश के 71 जिलों से 3462 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 273 पूल टेस्ट के माध्यम से 1365 सैम्पल टेस्ट किये गयेे। 1953 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 9003 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 115 टेªन के माध्यम से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की वापसी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रविवार को 57 ट्रेन से लगभग 70 हजार यात्री आयेंगे।

लखनऊ, गोरखपुर में 15-15 ट्रेन, प्रयागराज में 09 ट्रेन सहित प्रदेश के 42 स्टेशनों पर विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन लायी जा रही है। इसी प्रकार बाराबंकी, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, जौनपुर, बरेली, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कन्नौज, बांदा, हरदोई, अयोध्या, सोनभद्र, गोण्डा, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, कासगंज, मानिकपुर (चित्रकूट), सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, चन्दौली, हमीरपुर, कुशीनगर, एटा, जालौन (उरई), इटावा, रामपुर, शाहजहांपुर तथा अलीगढ़ आदि जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुंच चुकी है या पहुंच रही हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 41,258 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।

प्रदेश में अब तक 35,04,919 वाहनांे की सघन चेकिंग में 37,999 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 16,79,08,572 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,20,724 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 768 लोगों के खिलाफ 603 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 10 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक 40 संक्रमित

अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि प्रदेश के 467 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 308 थाना क्षेत्रों में 8,77,744 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 49,06,846 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2028 है।

हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में 23,246 वाहनों का चालान करते हुए 1444 वाहन जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल 20 जनपदों के तब्लीगी जमात में शामिल 2670 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। 325 विदेशी तब्लीगी व्यक्ति जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये और मौजूद हैं, सभी 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारेंटाइन किया गया है। तब्लीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5774 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 161.69 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में मई माह में लगभग 3,17,58,774 कार्डो पर 7,32,322.86 मीट्रिक टन खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश में 939 सरकारी तथा 837 स्वैच्छिक कम्युनिटी किचन के जरिए 10,26,948 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं।

डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के तहत 23,852 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 51,956 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल व सब्जी वितरण व्यवस्था के तहत कुल 44,724 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 34.64 लाख लीटर दूध का वितरण 21,550 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाईन नं. 1070 पर प्राप्त 69,140 काॅल्स में से 65,645 का निस्तारण किया गया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story