×

उड़ान भरते समय एयर इंडिया के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे 150 यात्री

Newstrack
Published on: 10 Jun 2016 3:54 AM GMT
उड़ान भरते समय एयर इंडिया के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे 150 यात्री
X

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर उड़ान भरते समय गुरुवार को एयर इंडिया के एक विमान का टायर फट गया। टायर के टुकड़े देख हड़कंप मच गया। तत्काल विमान पायलट व एयर इंडिया को इसकी सूचना दी गई।

सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विमान को मुंबई में उतार लिया गया। फिलहाल इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। विमान में 150 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें... अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर लगी आग, 7 उड़ानें हुईं प्रभावित

क्या है पूरा मामला

-गुरुवार की सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर लखनऊ से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-626 ने उड़ान भरी।

-यह लखनऊ-मुम्बई के बीच नियमित उड़ान है।

-रनवे छोड़ने से पहले विमान का एक टायर फट गया यह पायलट को पता नहीं चल सका।

रनवे पर मिले विमान के टायर के टुकड़े

-लखनऊ से मुंबई के लिए विमान के उड़ान भरते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रनवे की ‘रुटीन’ जांच की तो टायर के टुकड़े दिखाई पड़े।

-पायलट ने एटीसी को बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है।

-इसके बाद सुरक्षा प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया।

एयरपोर्ट निदेशक पीके श्रीवास्तव ने क्‍या कहा

-एयरपोर्ट निदेशक पीके श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है।

-उन्होंने कहा कि पायलट को समय से सूचना दे दी गई थी।

-हालांकि बड़ा हादसा टल गया। एविएशन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में जोड़े के आधार पर पहिए रखे जाते हैं।

-इनकी गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होती है फिर भी टायर फटने का खतरा हमेशा बना रहता है।

-ऐसे में पहियों की संख्या विमान के आकार और वजन के लिहाज से ज्यादा रखी जाती है।

Newstrack

Newstrack

Next Story