×

सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के लिए आपात स्थिति में उतारना पडा हेलीकाप्टर

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की गोपनीय सुरक्षा के निरीक्षण में इस्तेमाल होने वाले हेलीकाप्टर में जेठवारा थानाक्षेत्र के बरापुर गांव में दोपहर लगभग एक बजे कुछ तकनीकी खराबी आ गयी ।

SK Gautam
Published on: 1 May 2019 2:02 PM GMT
सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के लिए आपात स्थिति में उतारना पडा हेलीकाप्टर
X

प्रतापगढ (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के मिशन पर निकले भारतीय वायुसेना के एक हेलीकाप्टर को तकनीकी खराबी की वजह से जिले में उतारना पड़ा ।

पुलिस ने बताया कि हेलीकाप्टर पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं ।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की गोपनीय सुरक्षा के निरीक्षण में इस्तेमाल होने वाले हेलीकाप्टर में जेठवारा थानाक्षेत्र के बरापुर गांव में दोपहर लगभग एक बजे कुछ तकनीकी खराबी आ गयी ।

ये भी दखें : बहरूपिया हैं नरेंद्र मोदी: यशवंत सिन्हा

आनंद ने बताया कि हेलीकाप्टर को आपात स्थिति में उतारने की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं ।

प्रधानमंत्री ने बुधवार को अयोध्या और कौशाम्बी में रैलियों को संबोधित किया । उनके शुक्रवार को प्रतापगढ में होने की उम्मीद है ।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story