TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रोजगार की मांग और एनपीआर के विरोध में सपा की साईकिल यात्रा 12 को

समाजवादी पार्टी ने देश में बढ़ती बरोजगारी के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 12 जनवरी को राजधानी लखनऊ में छात्रों, नौजवानों द्वारा एनपीआर के विरोध में तथा रोजगार देने की मांग के साथ साईकिल यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jan 2020 8:22 PM IST
रोजगार की मांग और एनपीआर के विरोध में सपा की साईकिल यात्रा 12 को
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने देश में बढ़ती बरोजगारी के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 12 जनवरी को राजधानी लखनऊ में छात्रों, नौजवानों द्वारा एनपीआर के विरोध में तथा रोजगार देने की मांग के साथ साईकिल यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी गहराती जा रही है। बेरोजगारी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। भाजपा शासन में शिक्षा मंहगी हुई है। महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में छात्रों की फीस में वृद्धि हुई है।

छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है। छात्र संघों का चुनाव न कराकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों के कार्यों में प्रशासनिक हस्तक्षेप बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने CAA के विरोध में किया प्रदर्शन

समाजवादी साईकिल यात्रा में शामिल होंगे नौजवान

उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए समाजवादी पार्टी ने निर्णय लिया है कि 12 जनवरी को विद्यार्थी और नौजवान सैकड़ों की संख्या में रोजगार पाने तथा शिक्षा सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए ‘‘समाजवादी साईकिल यात्रा‘‘ में शामिल होंगे।

इसमें ‘‘नहीं चाहिए एनपीआर, हमको चाहिए रोजगार‘‘ का मुद्दा प्रमुख होगा। साईकिल यात्रा का आरम्भ शहीद स्थल काकोरी से शहीदों को नमन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए होगा तथा समापन जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में होगा।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एम.एल.सी. द्वारा काकोरी में झण्डा दिखा कर साईकिल यात्रा को रवाना किया जायेगा तथा साईकिल यात्रा का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क में विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चैधरी द्वारा साईकिल यात्रियों के अभिनन्दन के साथ होगा। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का एलान कर चुके है कि वह एनपीआर का कोई भी फार्म नहीं भरेंगे।

ये भी पढ़ें...फायदेमंद है समाजवादी पार्टी के लिए ‘पुर’ का टोटका



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story