×

ताबड़तोड़ मुठभेड़: गिरफ्तार किये गए आरोपी, एक्शन में आई यूपी पुलिस

बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में सोमवार देर रात हुई राहुल की हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोनू पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

Newstrack
Published on: 25 Aug 2020 3:10 PM IST
ताबड़तोड़ मुठभेड़: गिरफ्तार किये गए आरोपी, एक्शन में आई यूपी पुलिस
X
ताबड़तोड़ मुठभेड़: गिरफ्तार किये गए आरोपी, एक्शन में आई यूपी पुलिस

बागपत: बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में सोमवार देर रात हुई राहुल की हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोनू पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसका एक साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया। जिसकी तलाश में कांबिंग जारी है। पुलिस ने हत्यारोपी को घटना के महज 12 घण्टे के भीतर ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया तो वही जनपद में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही ताबड़तोड़ मुठभेड़ के बाद अपराधियों में अब खाकी की दहशत नज़र आने लगी है।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बवाल: पृथ्वीराज चव्हाण पर बरसी कांग्रेस, कहा तुरंत माफी मांगे

ताबड़तोड़ मुठभेड़: गिरफ्तार किये गए आरोपी, एक्शन में आई यूपी पुलिस

बता दे कि किरठल में सोमवार रात एक युवक राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में गांव के ही सोनू पंडित समेत चार लोगों को नामजद किया गया था। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही थी और जंगलों में काम्बिंग कर रही थी। वहीं मंगलवार को रमाला थाना क्षेत्र के असारा से बूढ़पुर रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश सोनू पुत्र राजू निवासी किरठल को गिरफ्तार किया गया है ।

ताबड़तोड़ मुठभेड़: गिरफ्तार किये गए आरोपी, एक्शन में आई यूपी पुलिस

ये भी पढ़ें:Disha की मौत के बाद भी चल रहा था Phone, Sushant singh Rajput की हत्या Sidharth Pithani ने की!

हालांकि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। वही गोली लगने से अभियुक्त सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा, कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उधर, सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक सिंह और एएसपी मनीष मिश्रा ने भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली ।

पारस जैन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story