TRENDING TAGS :
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक को लगी गोली, दूसरा फरार
यूपी के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार (9 जनवरी) को दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। उस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, स्मार्ट मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुए है।
मेरठ: यूपी के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार (9 जनवरी) को दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। उस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, स्मार्ट मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुए है।
बदमाशों को घेरा
लाल रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने नौचंदी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला का मोबाइल लूट लिया। उसके बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र सूरजकुंड से एक व्यक्ति का मोबाइल लूटा। फिर जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों रेलवे रोड ईदगाह चौपले के पास में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। ट्रैफिक पुलिस की ट्रीमों और होमगार्ड ने बदमाशों को पीछा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मान सिंह चौहान और अन्य थानों की पुलिस भी बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई। दिल्ली रोड पर बदमाश बाइक छोड़कर अग्रसेन भवन में कूद गए और पुलिस पर फायरिंग शूरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसके बाद बदमाश को बाइक समेत दबोच लिया।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार दबोचा गया बदमाश सलमान है। आरोपी के खिलाफ लूट और कई संगीन धाराओं में मेरठ के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी पहले भी मुठभेड़ में घायल हो चुका है। लूट की घटना के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है। बताया जा रहा है कि जेल से आने के बाद फिर से लूट की वारदातों में जुट गया। फिलहाल पुलिस दबोचे गए बदमाश सलमान से पूछताछ में जुटी है। दोनों बदमाश लिसाडी गेट क्षेत्र के रहने वाले है। फरार आरोपी फरमान की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मुठभेड़ में घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।