×

'पावर फॉर ऑल' योजना में पिछली सरकार को करंट लगा गए पीयूष गोयल

aman
By aman
Published on: 14 April 2017 3:26 PM GMT
पावर फॉर ऑल योजना में पिछली सरकार को करंट लगा गए पीयूष गोयल
X
'पावर फॉर ऑल' योजना में पिछली सरकार को करंट लगा गए पीयूष गोयल

अनुराग शुक्ला

लखनऊ: यूपी में नवंबर 2018 से हर घर को मिलेगी 24 घंटे बिजली। योगी सरकार ने केंद्र के साथ 'पावर फॉर ऑल' एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ ही पूरे प्रदेश में बिजली के बिल के डिजिटल पेमेंट, शिकायत के लिए एक टोल फ्री नंबर और बिजली बचाने वाले पंपिंग सेट समेत कई उपकरण देने के समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए।

'पावर फॉर ऑल' अब देश में मुकम्मल

पूरे देश में सिर्फ यूपी ही एक राज्य था जिसने पावर फॉर ऑल समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया था। केंद्रीय बिजली मंत्री ने इस मौके का खूब सियासी इस्तेमाल किया। पिछली सरकार और मुख्यमंत्री को सियासी झटके दिए। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कहा, कि 'सारे राज्यों ने दस्तखत कर दिया था पर यूपी सरकार ने इसलिए नहीं किया था कि पिछली सरकार के मुख्यमंत्री की फोटी नहीं लगने दी। अपनी फोटो के लिए पूरे प्रदेश को अंधेरे में रखा।'

ये भी पढ़ें ...योगी-मोदी सरकार के बीच बिग डील, पावर फॉर आॅल से रोशन होगा उत्तर प्रदेश

टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

गोयल ने कहा, जनता ने तय कर दिया था कि पावर फॉर ऑल पर दस्तखत होंगे। इस योजना के तहत अब राज्य सरकार नवंबर 2018 से हर घर में 24 घंटे बिजली देगी। इसके अलावा सरकार ने पूरे प्रदेश में एक टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया, जो बिजली से जुड़ी हर शिकायत और समस्या दूर करेगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

कई और तोहफे भी

इसके अलावा केंद्र सरकार के सहयोग से 10 हजार सोलर एनर्जी एफीशिएंट पंप, एलईडी बल्ब और ट्यूब देने की योजना पर हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ ही अब गांव के लोग भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा 8 सब स्टेशनों का लोकार्पण किया गया और बिजली बकाए पर सरचार्ज को माफ कर दिया गया। पीयूष गोयल ने कहा, कि 'देश का पहला अलग ऊर्जा विभाग बाबा साहब की सोच थी और यूपी सरकार ने उन्हीं की सोच को आगे बढाया है।'

गुजरात का रिकार्ड तोड़ा यूपी ने

उज्जवला योजना की शुरुआत के साथ ही पहले दिन दोपहर तक साढे 3 लाख एलईडी बल्ब खऱीदकर यूपी ने गुजरात का रिकार्ड तोड़ दिया। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक पहले दिन अब तक सबसे ज्यादा खरीद का रिकार्ड गुजरात का था। गोयल ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि यूपी के लोग पहले ही दिन 8 लाख से ऊपर एलईडी बल्ब खरीदेंगे और इससे प्रदेश की बिजली का 8-10 हजार करोड़ रुपए का बिल बचेगा।

बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि

योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब के जन्मदिन पर इस योजना की शुरुआत को उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि बताया। साथ ही कहा कि नोटबंदी ने साबित कर दिया कि देश के लोग ईमानदार हैं। ऐसे में यूपी पहला राज्य होगा जहां प्रदेश सरकार हर घर में बिजली देने के साथ ही हर घर में स्मार्ट मीटर लगाएगी। ऐसे मीटर जिन्हें लाइनमैन नहीं बल्कि कम्प्यूटर रीडिंग दर्ज करेगा।

जनता ही 'वीआईपी' है

योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि 'पहले यूपी की पहचान थी कि शाम को जहां से अंधेरा शुरू हो वहीं से यूपी शुरू होता है। हम यूपी के लोगों से कोई ठीक से बात नहीं करता। हमारी सोच नकारात्मक है। अब इसे बदलना है। कहा पहले बिजली सिर्फ 4-5 जिलों में आती थी पर अब जनता ही सबसे वीआईपी है।'

कमी लीडरशिप में थी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने चुटकी भी ली। कहा, 'अफसरों की तरफ देखकर कहा, कि अभी बड़े बदलाव भी नहीं किए हैं। वहीं, अफसर काम कर रहे हैं। टैलेंट में कमी नहीं थी, लीडरशिप में थी। अगर हम केंद्र की गति से नहीं काम करेंगे तो पिछड़ जाएंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story