×

अब एक कार्ड से उठाएं 26 सर्विसेज का लुत्‍फ, जनवरी में मिलेंगे मेट्रो के 'स्‍मार्ट कार्ड'

By
Published on: 26 Nov 2016 6:58 AM GMT
अब एक कार्ड से उठाएं 26 सर्विसेज का लुत्‍फ, जनवरी में मिलेंगे मेट्रो के स्‍मार्ट कार्ड
X

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्‍ट लखनऊ मेट्रो का सपना जल्‍द ही हकीकत में बदलने वाला है। जहां एक ओर चेन्‍नई स्थित अल्‍स्‍टॉम फैक्‍ट्री से चले मेट्रो के पहले चार कोच सिटी के ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में पहुंच चुके हैं और उनकी टेस्टिंग और ट्रायल की तैयारियां चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ मेट्रो के स्‍मार्ट कार्ड भी लोगों में बांटने का समय नजदीक आ रहा हैै। लखनऊ मेट्रो के सूत्रों की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो 1 जनवरी से मेट्रो के स्‍मार्ट कार्ड मिलने लगेंगे। इतना ही नहीं उन्‍हें अलग अलग पब्लिक यूज की 26 सेवाओं से इंटरलिंक्‍ड भी किया जाएगा।

फर्स्‍ट फेज में आएंगे 50 हजार कार्ड

-एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि फर्स्‍ट फेज में पब्लिक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए 50 हजार कार्ड अाएंगे।

-इन्‍हें ऑटोमेटिक फेयर कलेक्‍शन के लिए यूज किया जा सकेगा।

-ऑटोमेटिक फेयर कलेक्‍शन का काम चेक रिपब्लिक की एक कंपनी को दिया गया हे।

-इस कार्ड से मेट्रो के फेयर पेमेंट के अलावा सिटी बस सर्विस और पार्किंग फीस के भुगतान में भी इन कार्डों का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

- इस कार्ड से 26 पब्लिक यूटिलिटी की सेवाओं को भी इंटरलिंक किया जाएगा।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें कब होगा ट्रायल...

मेट्रो गो ग्रीन कार्ड पर नजर आएगा रूमी गेट

-एलएमआरसी के एमडी ने बताया कि मेट्रो का ट्रायल एक दिसंबर से शुरू होना है।

- इसके बाद पब्लिक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए मेट्रो के स्‍मार्ट 'ग्रो ग्रीन कार्ड' अवेलेबल होंगे।

- मेट्रो के स्‍मार्ट कार्ड पर लखनऊ की सांस्‍कतिक धरोहरों की छाप रहेगी।

-इसमें लाल रंग में रूमी गेट की तस्‍वीर होगी और कार्ड इजी टू हैंडल होगा।

-स्‍मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए होली से पहले तक रिचार्ज मशीन भी स्टेशनों पर लगा दी जाएंगी।

-इतना ही नहीं पैसेंजर्स फैसिलिटी काउंटर्स पर भी कार्ड को टॉप-अप कराया जा सकेगा।

-इसके अलावा हर मेट्रो स्‍टेशन पर दो टिकट वेंडिंग मशीनों को इंस्‍टॉल करने पर भी विचार किया जा रहा है।

630 मीटर लंबे टेस्टिंग ट्रैक तैयार, 1 दिसंबर को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

- एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो के चार कोच कुछ दिन पहले ही डिपो में आ चुके हैं।

-डिपो में इसकी असेम्‍बलिंग और टेस्टिंग की तैयारियां की जा रही हैं।

- वहीं डिपो के सारे कम्‍पोनेंटस को एक्टिव कर दिया गया है।

-इस डिपो में इंस्‍पेक्‍शन, असेंबलिंग और टेस्टिंग के बाद इसे डिपो के ही 630 मीटर लंबे टेस्टिंग ट्रैक पर दौड़ाकर फिटनेस टेस्‍ट किए जाएंगे।

-1 दिसंबर को सीएम अखिलेश यादव के हरी झंडी दिखाने के बाद टेस्टिंग ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा।

- वर्ष 2017 में होली के बाद लखनऊ वासी मेट्रो का लुत्‍फ उठा पाएंगे।

Next Story