TRENDING TAGS :
Etah News : सपा के दबंग नेता पर मकान पर पुलिस कुर्क का नोटिस चस्पा किया
Etah News : सपा के दबंग नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव के कुर्क मकान पर पुलिस ने किये नोटिस चस्पा
Etah News : एटा जनपद के थाना मलावन पुलिस ने थाना मलावन मैं दर्ज मुकद्दमों में बयान नहीं देने के चार नोटिस आज थाना मलावन प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्रा ने उनके प्रेम नगर स्थित कुर्क आवास पर चस्पा किये।
आपको बताते चलें सपा के नेता जोगेंद्र सिंह यादव कई महीनों से फरार है तथा उनके भाई रामेश्वर सिंह यादव कई महीनों से एटा जेल में हैं। क्षेत्राधिकारी सचिव सुनील कुमार त्यागी ने बताया की जोगेंद्र सिंह यादव अन्य पर मलावन थाने में दर्ज मुकदमे में बयान नही दर्ज करवाने के लिए उनके प्रेम नगर स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किए गए हैं उन्होंने बताया सपा नेता और उनके भतीजे पर थाने में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं इन लोगों द्वारा उक्त मुकदमों में उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया है। उसमें जांच के दौरान इन लोगों के बयान दर्ज होने हैं कई बार सूचना के बाद भी इन लोगों द्वारा बयान नहीं दर्ज करवाने पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। सीओ सकीट सुनील त्यागी मलावन,थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा व इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव के साथ भारी पुलिस की मौजूदगी में आज नोटिस चस्पा किए गए हैं।
आपको बता दें कि बीते माह सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और उनके भाई अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटा, कानपुर, दिल्ली में 20 बैंक खातों को सीज किया था। जांच के दौरान एक-एक बैंक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के कई कई खाते मिले थे। इसके अलावा कोतवाली देहात के गांव घिलौआ पर खरीदी गई जमीन भी जब्त कर की गई थी। दोनों भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई थी। पूर्व विधायक इस समय जेल में हैं, जबकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फरार हैं। सपा नेताओं के अलावा उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध भी जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले दर्ज हैं। जुगेंद्र की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव के विरुद्ध भी प्राथमिकी हुई हैं।