TRENDING TAGS :
बहन के घर भाई की मौत से हड़कंप, इस हाल में पेड़ से लटका मिला शव
मैनपुरी के ग्राम अचलपुर के थाना ओछा का रहने वाला 45 वर्षीय पुजारी पुत्र नाथूराम सेंथरी में अपनी बहन दागश्री पत्नी चन्द्रमुनी के यहां काफी समय से रह कर मेहनत मजदूरी करता था।
एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के गांव सेंथरी में गांव के बाहर आम के पेड़ पर अपनी बहन के घर रह रहे युवक का शव संदिग्थ परिस्थितियों में लटका मिला है। अभी तक हत्या व आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। मृतक अपनी बहन दागश्री के घर काफी समय बचपन से से रह रहा था। मृतक का भांजा सुरेन्द्र गांव सेंथरी का प्रधान है।
यह पढ़ें....हिंदूओं की मॉब लिन्चिंग पर चुप्पी क्यों? डॉ. सुरेन्द्र जैन का बड़ा सवाल
पुजारी का शव संदिग्थ परिस्थिति में
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के ग्राम अचलपुर के थाना ओछा का रहने वाला 45 वर्षीय पुजारी पुत्र नाथूराम सेंथरी में अपनी बहन दागश्री पत्नी चन्द्रमुनी के यहां काफी समय से रह कर मेहनत मजदूरी करता था।
परिजनों ने बताया कि गत रात्रि कब वह घर से चला गया किसी को नहीं पता, सुबह जब लोग शौच करने गए लोगों को गांव के समीप ही स्थित एक आम के पेड़ पर पुजारी का शव संदिग्थ परिस्थितियों में लटकता मिला।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजनों को दी ,। लेकिन जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । वहीं अभी तक ये हत्या है या आत्महत्या स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह पढ़ें....अर्थशास्त्र का नोबेल: इन दो महान शख्स को मिला पुरस्कार, इस पर किया शोध
शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम
प्रभारी निरीक्षक मलावन प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की सूचना पर मृतक के परिवार के सदस्य भी पोस्ट मार्टम ग्रह पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कि मृतक पुजारी बचपन से ही बहन के पास सेंथरी में ही अधिक समय रहता था ।
कभी-कभी अचलपुर में भी रह आता था। जमीन कम होने के कारण वह मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह साधारण स्वभाव का था तथा उसकी शादी भी नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि उसने फांसी क्यों लगाई।
रिपोर्टर सुनील मिश्रा