×

Etah News: सीएम योगी ने 419 करोड़ 75 लाख की 149 परियोजनाओं की दी सौगात

Etah News: एटा में आज सीएम योगी ने जवाहर तापीय विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य को जांचा परखा और13 विभागों के 419 करोड 75 लाख रुपये की 149 कार्यों की योजनाओं की सौगात दी।

Sunil Mishra
Published on: 16 Oct 2022 6:34 PM IST
Etah News
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (Pic: Social Media)

Etah News: एटा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाहर तापीय विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य को जांचा परखा और13 विभागों के 419 करोड 75 लाख रुपये की 149 कार्यों की योजनाओं की सौगात दी तथा विभिन्न योजनाओं के 1500 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए इस पूरे कार्य में एटा के प्रसिद्ध ऐतिहासिक अतरंजी खेडा को बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकास कराना है। योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार द्वारा दिये गये लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बाटने के दौरान दिये गये उदबोदन में कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार बनाने के लिए आपने (जनता) जो भरपूर आशीर्वाद दिया है उसकी प्रति आभार व्यक्त करने और जनपद की जनता को 419 करोड़ 71 लाख की परियोजनाओं का उपहार व आभार व्यक्त करने के लिए आया हूं।

इन सभी परियोजनाओं के लिए मैं जनपद एटा वासियों को हृदय से बधाई देता हूं।

भाइयों बहनों अभी आज मैने यहां के थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया जो 12300 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत उत्पादन का यहां बन रहा है। यहां से 1320 मेगावाट की विद्युत का उत्पादन होगा और इतना बड़ा पावर का स्टेशन यहां के विकास को एक पहचान भी देगा और यहां के विकास में भी बड़ी भूमिका निभाएगा और इसके लिए में आप सबको तहेदिल से बधाई देता हूं। वहीं इससे एटा अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।

भाइयों बहनों एटा की पहचान कोई सोचता होगा कि एटा में भी मेडिकल होगा लेकिन आपके जनपद में जहां मेडिकल के निर्माण का कार्य अभी भी चल रहा है। वही एटा के जलेसर में बनने वाले जो घंटे हैं जो पूरे देश और दुनिया में जब धार्मिक अनुष्ठान में बजते हैं। उनके बिना धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं होता है। एटा के जलेसर का स्मरण हर जगह होता है मैने देखा था वन डिस्ट्रिक्ट पॉइंट प्रोजेक्ट मे इन सभी कार्यक्रमों को जोडा हुआ है। मुझे बताया गया कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में निर्माण कार्यक्रम के बाद एटा में एक भव्य घंटा बन रहा है भगवान राम के मंदिर में लगाने के लिए।

परियोजनाओं का उपहार देने के लिए आया हू आज तो छोटे से लेकर के बेटी के विवाह होने तक मुख्यमंत्री सुमंगला योजना और बेटी विवाह के योग्य हो जाती है तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से वेटी को सारे गांव के लोग अपनी बेटी मान कर कार्यक्रम में सहभागी बन सके। इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना प्रदेश के अंदर लागू की गई है। मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में 1400000 बेटियां इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं दो लाख से अधिक वेटियों की शादी दहेज रहित विवाह के रूप में की गई है। बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ प्रधानमंत्री राहत को जमीनी धरातल पर लागू करने का काम उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए कंप्यूटर सेंटर कोचिंग संचालित हो रही है जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्षम बनाने का काम करें और उत्तर प्रदेश का युवा आज जब यह नौकरी में जाएगा उसके साथ जातिवाद में जब क्षेत्र भाषा का भेदभाव नहीं होगा आज आप देखते होंगे उत्तर प्रदेश में कोई नौकरी लगती है तो उत्तर प्रदेश के हर जनपद का हर विकासखंड का युवाओं का सिलेक्शन होता है और वह लोग उत्तर प्रदेश की शासकीय सीमा में जाते हैं जहां पर जब यह थर्मल पावर प्लांट्स पर स्थापित होगा तो यहां पर नौकरी की सुविधा उपलब्ध होगी थर्मल पावर प्लांट से जुड़े हुए लोग यहां पर परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा है।

जिसमें से 149 परियोजना लोकार्पण की है और 106 परियोजनाएं शिलान्यास की है जिसमें वे तमाम परियोजना है सड़क की हैं ग्राम विकास नगर विकास से हैं चिकित्सा की हैं शिक्षा के पशुपालन से हैं। विकास के लिए सभी परियोजनाएं जो आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन का कारण बन सकती हैं उन सभी परियोजनाओं का हम लोगों ने यहां पर आपके सामने लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया है परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही आपने देखा होगा लाभार्थी परियोजनाओं का लाभ जिन पात्र नागरिकों को उपलब्ध कराया गया है उनमें से कुछ को सर्टिफिकेट भी मैने वितरित किए गए हैं आपने देखा होगा युवाओं को स्मार्ट हो फोन व टेबलेट उपलब्ध कराया जा रहे हैं। यह टेबलेट व स्मार्टफोन उत्तर प्रदेश के नौजवानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की शासन की नीति का हिस्सा है उत्तर प्रदेश के मामले में बहुत समृद्धशाली है जैसे दुनिया के अंदर भारत सबसे युवा है वैसे ही भारत के अंदर उत्तर प्रदेश भारत में सबसे युवाओं सर्वाधिक युवा वाला राज्य है प्रतिभा और उनकी ऊर्जा पर गौरव की अनुभूति होती है और इसलिए उत्तर प्रदेश का युवक तकनीकी रूप से स्मार्ट बने इसलिए सरकार की कार्यवाही आगे बढ़ रही है। जिसके साथ युवाओं को दो करोड़ टेबलेट वर्क फोन वितरित करने की प्रक्रिया आगे चल रही है। इसके साथ ही आपने देखा होगा समाज के विभिन्न तत्वों के लिए शासन की कार्य योजना कैसे लागू की जा रही है। महिलाओं के लिए मासिक महिला पेंशन विधवा महिलाओं के लिए विधवा अवस्था पेंशन दिव्यांग जनों के लिए दिव्यंग पेंशन और सभी पेंशन की राशि पहले 300 से इसे बढ़ाकर 1000 यानी सालाना 12000 करने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है।

ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवारों में शहरी क्षेत्र में उनके लिए भी सिर ढकने के लिए आवास की व्यवस्था की हुई है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को सिर ढकने के लिए छत की व्यवस्था की गई है हमें अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में इसी संकल्प के साथ हम सब को जोड़ने का काम किया है आजादी के अमृत महोत्सव में हम सबको गौरव वर्ष की अनुभूति होनी चाहिए 75 बर्षों की सफलता की कहानी के हम साक्षी बन गए हैं 75 वर्ष की यात्रा इस स्वरूप में उत्तम है जो ब्रिटिश कभी भारत पर शासन किया था आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत उस ब्रिटेन को प्रचार करके दुनिया की 5 वीं अर्थव्यवस्था बनता है यानि यह भारत की प्रगति की कथा कहती है। विकास के कार्य हाईवे का निर्माण पावर प्लांट का निर्माण थर्मल पावर प्लांट मेडिकल का निर्माण एयरपोर्ट का निर्माण एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण यह सभी इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट विकास की गति को एक नई तीव्रता प्रदान करता है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन के कारण ही संभव पर है आपने देखा होगा कोरोना कालखंड में पूरी दुनिया कोरोनावायरस के सामने पूरी तरह पस्त हो चुके थी, लेकिन भारत दुनिया के अंदर मात्र एक ऐसा देश था जो अपने देश की जनता के जीवन को व उनकी जीविका को भी बचाने का कार्य कर रहा था, साथ ही आगे बढ़ा रहा था फ्री में टेस्ट फ्री में वैक्सिंग फ्री में टीका और फ्री में खाद्यान्न की सुविधा प्रदान कर रहा था। देश के अंदर 80 करोड़ लोगों को फ्री का राशन उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री में दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य संकट के दौर में डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी ने उपलब्ध कराने का कार्य किया है।

आज के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा के मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना स्थल का निरीक्षण किया तथा जनपद की जनता के लिए करोड़ों की योजनाओं की घोषणा की गई तथा सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एटा के मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। एटा की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की किंतु एटा की मीडिया से ना तो उन्होंने प्रेस वार्ता की और ना कार्यक्रम स्थल पर जाने की की अनुमति दी। एटा की मीडिया को कार्यक्रम स्थल पर अंदर जाने से प्रशासन द्वारा रोक लिया गया जिसको लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश भी नजर आया।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story