×

Etah: गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, 90 विद्यालयों के गेट बाउंड्री वाल ही खा गये जिला विद्यालय निरीक्षक

Etah News: जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन डाटा में भारी हेराफेरी कर 90 केंद्रों पर मुख्य गेट बाउण्ड्री वाल को ही नहीं दिखाया गया।

Sunil Mishra
Published on: 20 Dec 2022 6:29 PM GMT
Etah News
X

वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज कंचनपुर

Etah News: एटा जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार इन दिनों पूरे जनपद में चर्चा में है उनके द्वारा भारी अनियमितता वरत कर निजी लाभ के लिये परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन डाटा में भारी हेराफेरी कर 90 केंद्रों पर मुख्य गेट बाउण्ड्री वाल को ही नहीं दिखाया गया।

एटा में 90 विद्यालयों में मुख्य गेट ही नहीं दिखाया गया

आपको बताते चलें कि जनपद एटा में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन कुल -551 विद्यालयों मे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा ऑनलाइन भेजे गए डाटा में विद्यालयों में बाउंड्री वाल, मुख्य गेट, अग्निशमन आदि कमियों को दिखाते हुए 400 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र सूची से पृथक रखते हुए बोर्ड कार्यालय प्रयागराज द्वारा सूची जारी की गई है। जारी सूची में एटा कार्यालय से भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार एटा में 90 विद्यालयों में तो मुख्य गेट ही नहीं दिखाया गया है जबकि उक्त विद्यालयों में मुख्य गेट तथा बाउंड्री वाल पूर्ण रूप से उपलब्ध है।

ये विद्यालय हैं शामिल

जैसे ज्ञान भारती इंटर कॉलेज एटा, गोपाल जी महाराज इंटर कॉलेज आवागढ़, हर वेदी इंटर कॉलेज रुद्रपुर, मायावती कन्या इंटर कॉलेज मारहरा, आर ए बी इंटर कॉलेज अवागढ़, प्रभु दयाल स्मारक इंटर कॉलेज नगला खड़ी, चंद्रावती इंटर कॉलेज जीवनबाद, कस्तूरी देवी इंटर कॉलेज दौलतपुर ,एस आर एस इंटर कॉलेज बरी, दाताराम इंटर कॉलेज मारहरा, ए एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनगांव, श्री भूमिराज सिंह इंटर कॉलेज लालपुर कटारा, सेठ भामाशाह इंटर कॉलेज मीशा कला, महावीर प्रसाद इंटर कॉलेज जैथरा, चरण सिंह इंटर कॉलेज हरचंदपुर खुर्द, वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज कंचनपुर विद्यालय आदि शामिल है।

वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने दी ये जानकारी

जिनमें विगत वर्षों में परीक्षा केंद्र रहे हैं तथा उक्त विद्यालयों में बाउंड्री वाल तथा मुख्य गेट पूर्ण रूप से उपलब्ध है। उक्त संबंध में अलीगंज तहसील के वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज कंचनपुर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 2011 से 2018 तक मेरे विद्यालय में लगाता सेंटर रहा है इस बार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा त्रुटि वश गलत रिपोर्ट लगने से मेरा सेंटर नहीं बना है। जिसकी लिखित शिकायत उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार को दी गयी है। किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई थी उक्त सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से की बार फोन पर बात करने का प्रयास किया किंतु बात नहीं हो सकी।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story