×

Etah: आप की ब्रज प्रान्त अध्यक्षा डॉ. हृदेश चौधरी बोलीं, UP में हमारी सरकार बनने पर संजय सिंह बनेंगे CM

Etah: जनपद मुख्यालय के पीपल अड्डा के समीप आज आम आदमी पार्टी की ब्रज प्रान्त की एक बैठक ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष डॉक्टर हृदेश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

Sunil Mishra
Published on: 10 July 2022 5:51 PM IST
Etah News
X

आप की ब्रज प्रान्त अध्यक्षा डॉ. हृदेश चौधरी। 

Etah: जनपद मुख्यालय के पीपल अड्डा के समीप आज आम आदमी पार्टी (AAP) की ब्रज प्रान्त की एक बैठक ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष डॉक्टर हृदेश चौधरी (Braj Province President Dr. Hadesh Choudhary) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कि अब संगठन को और मजबूत तथा गली मुहल्ले घर-घर तक पहुचाने के लिए प्रदेश को अब आठ जौन में बांट दिया गया है, जिससे हर कार्यकर्ता की पहुंच ऊपर तक हो सके और उनकी पहुंच नीचे के हरएक कार्यकर्ता तक नव नियुक्त ब्रज प्रान्त की अध्यक्ष चुने जाने के बाद वह एटा में पहली कार्यकर्ताओं की बैठक व परिचय के लिये एटा पहुंची। बैठक में महिलाओं की ठीकठाक संख्या देख कर वह काफी खुख नजर आई। उन्होंने कहा कि हमें अब एक दूसरे से खाना पीने कपड़े आदि की चर्चा के स्थान पर अपने जनपद देश प्रदेश व जनपद की समस्याओं मुद्दों पर चर्चा करनी होगी।

आप की सबसे बड़ी ताकत वोटः डॉक्टर हृदेश चौधरी

डॉक्टर हृदेश चौधरी ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं ने अभी हाल ही में सडकों पर उतर कर डीजल, पैट्रोल. गैस खाने की वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आप यानि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत वोट है। केजरीवाल जी वायदों से ज्यादा काम करते हैं जिस कारण भाजपा के भारी बिरोथ के बाद भी दिल्ली में दूसरी बार आप ने सरकार बनाई बही भाजपा को चुनोतीदे पंजाब में भी सरकार बनाई अब उत्तर प्रदेश की बारी है यूपी में हमारी पार्टी के नेता संजय सिंह ही सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी टोपी में वह ताकत है कि अच्छे अच्छे को पसीने जुडा दे।

योगी सरकार पर साधा निशाना

योगी सरकार (Yogi government) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आगरा में एक गरीब वेरोजगार व भुखमरी के कगार पर पहुंचे परिवार ने आत्महत्या कर पूरा परिवार खत्म कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म व आपराधिक भ्रष्टाचार की घटना लगातार बढ़ रही है। योगी की पुलिस ने बलात्कार की शिकायत करने गई किशोरी को अकेले में थाना में हवस का शिकार बना दिया, जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो उस प्रदेश का क्या होगा। वहीं भाजपा नेता ने एक किशोरी को सड़क पर जाते समय जबरन उठा लिया गया स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है लोगों को प्राथमिक उपचार भी नही मिल रहा है शिक्षा का बुरा हाल है अगर स्कूल है तो शिक्षक नही अगर शिक्षक हेतो पंखे नहीं अगर पंखे है तो ड्रेस नहीं।

नगर पालिका चुनाव की रणनीति पर की चर्चा

चौधरी ने कहा कि कि अगर देश में किसी ने काम किया है तो केजरीवाल की आप सरकार (AAP Government) ने उन्होंने स्कूलों का माडल बनाया जो विदेशों तक पहुंचा और हमारे देश में ट्रंप की बेटी हिन्दुस्तान आती है तो वह प्रधानमंत्री से कहती है कि हमें दिल्ली केजरीवाल के सरकारी स्कूल देखने है जहां सरकारी स्कूलों में पब्लिक स्कूलों से अच्छी पढाई व रिजल्ट आता है। साथ ही उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से नगर पालिका चुनाव के लिए जुट जाने की भी रणनीति पर भी चर्चा की उन्होंने संकेत दिया कि आप अध्यक्ष व सभासदों के चुनावों में भी भाग लैगी। उन्होंने कहा कि कि चुनाव पार्टी से नहीं छवि से लडा जाता है।

साथ ही ब्रज प्रान्त के वरिष्ठ नेता आर एस सैंगर (Braj province senior leader RS Sangar) ने कार्य कर्ताओं से कहा कि आप को आप की ताकत पहचाननी है हमनें विधानसभा चुनाव में देखा है कि जब हम गली मोहल्ले में जाते थे लोग सम्मान से देखते थे पीछे से आवाज आती थी केजरीवाल की ईमानदार पार्टी है।

रेप पीडिता व उसके परिजनों से उसके घर मिलने पहुंची डॉ. हृदेश चौधरी

जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से रेप किये जाने और पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही न करने की जानकारी पर हृदेश चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित से मिलने उसके गांव पहुंचा और उसे शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया और जिले के अधिकारियों से वार्ता की।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story