×

Etah News: मारपीट का विरोध करने पर शराबियों ने मचाया उत्पात, दोनों पक्षों में फायरिंग, मच गया हड़कंप

Etah News: जिले में आमने-सामने हुये एक्सीडेंट के बाद दो पक्षों में लड़ाई हो गई।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 20 March 2022 1:50 PM IST
Etah news
X

मारपीट का विरोध करने पर शराबियों ने मचाया उत्पात

Etah News: जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के चौथामील के पास जीटी रोड़ पर दो वाहनों में आमने सामने टक्कर हों गई। बीच बचाव में दो गावों के लोगों में हुये झगड़े में हुई फायरिंग में एक युवक के घायल हो गया। दोनों गांव के लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया गया।

क्या है पूरा मामला

क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंन्द्र सिंह ने बताया कि आज प्रातः चौथे मीलपर आमने-सामने हुये एक्सीडेंट के बाद स्विफ्ट डिजायर में सवारों को दरियापुर के कुछ यादव लोग मार पीट करने लगे। तभी पडोसी गांव सुन्ना के लोग मारपीट करते देख बीच-बचाव करने पहुंचे, तो दरियापुर के लोगो ने झगड़ा होने की सूचना अपने गांव में दे दी। गांव से भारी संख्या में लोग मय हथियारों के वहा पहुंच गए। तभी मामला बिगड़ने पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग होने लगी।

जिस फायरिंग में दरिगपुर निवासी एक युवक उपेन्द्र कुमार गोली लगने से घायल हो गया। फायरिंग की सूचना पर एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने घायल उपेन्द्र कुमार को मैडिकल कालेज एटा में भर्ती कराया जहाँ ,चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

मामले की जांच की जाएगी

उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायल पुष्पेन्द्र के परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर उपद्रवियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक का आगरा में हायर सेंटर पर उपचार जारी था क्षेत्र में पुलिस गस्त कर स्थिति को नियंत्रित कर रही थी।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story