TRENDING TAGS :
Etah: दरगाह गिराने के मामले की जांच करने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश यादव को सौपेंगे रिपोर्ट
Etah: एटा में दरगाह गिराने के मामले की जांच करने के लिए आज सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। इस पर अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेंगे।
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय व थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम नगला टिकुरिया में हुई घटना के सम्बन्ध में पीडित परिवार से मिला सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उनकी पीडा सुनी और विधानसभा में सवाल उठाए जाने व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह (Senior Superintendent of Police Uday Shankar Singh) से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात कर झूठे मुकदमों को दर्ज करना बंद कर दें। पुलिस अधीक्षक ने किसी भी झूठे मुकदमे के दर्ज न किये जाने का आश्वासन दिया।
धार्मिक स्थल को बुलडोजर से तोड़ना गलत
आज एटा पहुंचे प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पूर्व सांसद और वर्तमान में दिवियापुर के विधायक प्रदीप यादव (MLA Pradeep Yadav) ने कहा कि जितना अन्याय एटा में हो रहा है चाहे सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव व उनके परिवार पर झूठे मुकदमों को दर्ज कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो, चाहे दरगाह थोड़ी जा रही हो, वैध कागज होने के बाद भी चाहे किसी का मकान तोड़ा जा रहा हो, दरगाह को बुलडोजर से तोड़ना गलत है। अधिकारियों व सरकार को कोई भी धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाना चाहिए।
न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर किया जा रहा अन्याय
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन मामलों में कोर्ट की स्टे है। उसमें भी न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर अन्याय किया जा रहा है। ऐसे मुकदमे हैं जो एक बार लिख चुके हैं। मुकदमों में दूसरी बार भी वही घटना दिखाई जा रही है। भाजपा द्वारा यह जो अन्याय हो रहा है जनता ज्यादा दिन अन्याय को बर्दाश्त नहीं करती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो हमेशा संघर्षशील पार्टी रही है। हम एटा से जांच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी रिपोर्ट देंगे। उसके बाद पार्टी कोई न कोई तरीका जरूर अपनाएंगी, जिससे जनता व सपा कार्यकर्ताओं के साथ किये जा रहे इस इस उत्पीड़न से न्याय मिल सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेंगे जांच रिपोर्ट
आज के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सौपेंगे और दरगाह को बुलडोजर से ध्वस्त करने के मामले को विधान सभा मे भी उठाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
एटा पहुंचे सपा के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में प्रदीप यादव पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक दिवियापुर,ब्रजेश कठेरिया विधायक किसनी, सचिन यादव विधायक जसराना, असीम यादव पूर्व एमएलसी, मोहम्मद फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजवादी पार्टी युवजन सभा, नेहा यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजवादी छात्र सभा, परवेज जुबैरी जिला अध्यक्ष सपा एटा आदि सपा नेता मौजूद थे।