×

Etah News: पुलिस मुठभेड में लिफाफा गेंग के दो बदमाशों को लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल

Etah News Today: आज चेकिंग के दौरान एक लिफाफा गैंग के सदस्यों से पुलिस से मुठभेड हो गयी।

Sunil Mishra
Published on: 24 Nov 2022 7:41 AM IST
police encounter
X

पुलिस मुठभेड 

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एका रोड स्थित छाबड़ा नहर पर पुलिस रुटीन चेकिंग के दौरान देर रात सवा दस बजे पुलिस व कार सवार लिफाफा गेंग के बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। साहुल उर्फ सुनील दिल्ली निवासी अलीगढ व शंकरिया उर्फ शंकर निवासी दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया। वहीं बदमाशों दाृरा चलाई गयी गोली से पुष्पेन्द्र नाम का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान एक लिफाफा गैंग के सदस्यों से पुलिस से मुठभेड हो गयी। यह बदमाश डीएल नंबर की होंडा सिटी कार से एटा आ रहे थे। पुलिस को जब कार आती हुई नजर आई तो पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रुकी । पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह मौके पर पहुंच गए । उन्होंने बताया कि घायलों में एक युवक शंकरिया पर एटा में एक महिला के साथ कार में लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में 15000 का इनाम घोषित है। तथा उस पर विभिन्न थानों में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं । वही दूसरे युवक राहुल और सुनील पर पांच मुकदमे एटा अलीगढ़ में दिल्ली में दर्ज हैं घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि यह रोग लिफाफे में कुछ सामान रखकर भोली भाली जनता को उल्लू बना कर उनका जीवन तथा नगदी लूट लिया करते थे। इन लोगों ने ऐसी लूट की काफी घटनाओं को अंजाम भी दिया है यह लोग दिल्ली अलीगढ़ एटा मैनपुरी हाथरस सिकंदरा आदि स्थानों पर घटना को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे पुलिस को ऐसे गैंग की काफी दिनों से तलाश थी। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं कर सकी थी समाचार लिखे जाने तक तीनों घायलों का एटा मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story