TRENDING TAGS :
Etah: 11 दिनों में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विभाग पर उठे सवाल
Etah: जनपद एटा में बीते 11 दिनों में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। अभी तक इनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने जांच के आदेश दिए है।
Etah: जनपद के कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) परिसर में आज एक 2021 बैच के आरक्षी ने अपने सरकारी आवास के कमरे में फांसी पर झूल कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया। मृतक आरक्षी संदीप पुत्र बसंत कुमार निवासी मोहल्ला इंदरगढ़ी हापुड़ देहात का रहने वाला था और थाना कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) में तैनात था तथा कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) के ही आवासों में निवास करता था मृतक ने सुसाइड क्यों की तथा मौत का क्या कारण है यह अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने मृतक के परिजनों को दे दी है।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर (Senior Superintendent of Police Uday Shankar) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन एटा नहीं आ सके थे तथा मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सरकारी रायफल से गोली मारकर पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
आपको बताते चलें इससे 11 दिन पूर्व जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट ट्रेजरी पर ड्यूटी के दौरान एक 25 वर्षीय अंकित पुत्र रणवीर निवासी सैफई इटावा नामक पुलिसकर्मी ने भी टेंशन के चलते सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। लगातार पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या किया जाना मौत के पीछे एक सवाल छोड़ता है?
क्या उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अधिक दबाव या टेंशन महसूस करते हैं या इस युवा अवस्था में ही पारिवारिक दबाव में इतना आ जाते हैं कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाते हैं? यह एक जांच का विषय है आखिर इन युवा नौजवानों द्वारा आत्महत्या क्यों की जा रही है यह होने वाली मौते अपने पीछे सवालिया निशान छोड़ रही है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।