×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah news: घर के अंदर ही किशोरी को लगी गोली, संदिग्ध परिस्थितियों की तफ्तीश कर रही पुलिस

Etah news: किशोरी ने पुलिस को बताया है कि घर में घुसे किसी अनजान शख्स ने उसे देखते ही गोली मार दी।

Sunil Mishra
Published on: 24 March 2023 1:03 AM IST
Etah news: घर के अंदर ही किशोरी को लगी गोली, संदिग्ध परिस्थितियों की तफ्तीश कर रही पुलिस
X
Teenager shot in house (Photo-Social Media)

Etah news: एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में एक नाबालिग के उसके ही घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि स्थानीय लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि परिजनों ने ही किशोरी को गोली मारी है। हालांकि किशोरी ने पुलिस को बताया है कि घर में घुसे किसी अनजान शख्स ने उसे देखते ही गोली मार दी।

जाने क्या है पूरा मामला?

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल किशोरी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर भर्ती कराया था, लेकिन हालात सीरियस देख उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक नाबालिग किशोरी ने पुलिस को बताया है कि वह घर पर अकेली थी। सुबह 4 बजे के लगभग घर के सभी परिवारीजन खेत पर कार्य करने गये थे। तभी दरवाजा खुला देख अचानक एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया और उसने बिना कुछ बोले गोली चला दी। जो मेरी कमर के निचले हिस्से में जा लगी है। घटना की जानकारी जब परिजनो को हुई तो वह घर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वहीं नाबालिग के साथ आए लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोली किसी बाहरी ने नहीं मारी है, घर के ही व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। किशोरी घरवालों के डर से पुलिस को गलत बयान दे रही है। गोलीकांड के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक धनन्जय कुशवाहा ने बताया कि मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चला कर जानलेवा हमले का बताया गया है। मामले मे पीड़िता का बयान लेकर जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलु से मामले की छानबीन में जुट गई है, किशोरी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है और जल्द ही घटना का कारण तथा गोली मारने वाले व्यक्ति का खुलासा कर दिया जाएगा।



\
Sunil Mishra

Sunil Mishra

Next Story