×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: नकली पुलिस के बाद नकली ईडी, घुँघरू नगरी में घुंघरू कारोबारी से ठगे 23 लाख

Etah News: नगर में नकली पुलिस बन चेकिंग के नाम पर किसान से दिनदहाड़े सरेराह लूट करने वाली वारदात के बाद अब ईडी अधिकारी बन साइबर अपराधियों ने एक घुंघरू कारोबारी को मनी लांड्रिंग की धमकी देकर लगभग 23 लाख रुपये ठग लिये।

Sunil Mishra
Published on: 28 Nov 2024 9:32 PM IST
Etah News ( Pic- Newstrack)
X

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र में नकली पुलिस के बाद अब नकली ईडी का खेल शुरू हो गया है। नगर में नकली पुलिस बन चेकिंग के नाम पर किसान से दिनदहाड़े सरेराह लूट करने वाली वारदात के बाद अब ईडी अधिकारी बन साइबर अपराधियों ने एक घुंघरू कारोबारी को मनी लांड्रिंग की धमकी देकर लगभग 23 लाख रुपये ठग लिये। ठगी के शिकार पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस घटना का अभियोग दर्ज कर जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगर के मोहल्ला गली सर्राफा निवासी घुँघरू कारोबारी गिरीश चन्द्र बंसल पुत्र सूरज की घुँघरू नाम से फर्म है। पीड़ित के अनुसार गत मंगलवार को उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आयी। कॉल करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग से विदेश रुपये भेजने की बात कही गयी और उसे बुरी तरह से धमकाया। जिससे वह साइबर ठगों के जल में फंस गया और उसने 23 लाख रुपये की रकम बताए गए खातों में भेज दी।

जिसमे पीड़ित के अनुसार पहले 18 लाख 75 हजार 588 रुपये आईडीएफसी बैंक के खाते में भेजे गये थे और फिर उसके बाद 4 लाख 40 हजार रुपये एचडीएफसी के खाते में भेजे गये थे। पीड़ित की कारोबारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने घटना का अभियोग दर्ज लिया है। पुलिस द्वारा घटना की तहकीकात शुरू कर दी गयी है। हालांकि पुलिस ने पुलिस बनकर लूट करने की घटना का खुलासा कर अभियुक्त जेल भेज दिया है लेकिन अब डिजिटल अपराधियों को पकड़ने की बड़ी चुनौती है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ सुधीर राघव ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। साइबर क्राइम होने की वजह से इसकी साइबर क्राइम पुलिस द्वारा भी जांच की जा रही है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story