TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: वाहन चेकिंग के नाम पर दिन-दहाड़े किसान से 47500 रुपये लूटे, असली पुलिस सोती रही, नकली पुलिस कर गयी काम

Etah News: घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को दिनदहाड़े शहर में प्रवेश करते ही बाइक सवार बदमाश ने पुलिसकर्मी बनकर एक राहगीर को चेकिंग के नाम पर रोका और फिर उसकी जेब में खाद-बीज ले जाने के लिए रखे 47500 रुपये लूटकर फरार हो गए।

Sunil Mishra
Published on: 20 Nov 2024 8:49 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 9:19 PM IST)
Etah News: वाहन चेकिंग के नाम पर दिन-दहाड़े किसान से 47500 रुपये लूटे, असली पुलिस सोती रही, नकली पुलिस कर गयी काम
X

Etah News (newstrack)

Etah News: एटा जिले के जालेश्वर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने पुलिसकर्मी बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को दिनदहाड़े शहर में प्रवेश करते ही बाइक सवार बदमाश ने पुलिसकर्मी बनकर एक राहगीर को चेकिंग के नाम पर रोका और फिर उसकी जेब में खाद-बीज ले जाने के लिए रखे 47500 रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दिए जाने के बाद भी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तखावन निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह बुधवार को खाद व बीज खरीदने के लिए अपनी बाइक से जालेश्वर आ रहे थे, तभी सुबह करीब 11:15 बजे जालेश्वर-आगरा मार्ग स्थित कुशवा बिल्डिंग मैटेरियल के सामने काले रंग की अपाचे बाइक सवार बदमाश जिसका नंबर मुझे नहीं मालूम, ने किसान को रोककर कहा कि बाबा आपने गाड़ी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है और फिर चेकिंग के बहाने किसान की जेब में रखे 47500 रुपये जबरन निकाल लिए।कागजात न होने पर बदमाश ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बाइक सीज करने की धमकी दी और रुपये लेकर फरार हो गए।

पीड़ित द्वारा थाने पहुंचकर तहरीर देने के बाद पुलिस घटना के सुराग तलाशने में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद व्यापारियों, किसानों व ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार राघव का कहना है कि किसान के साथ हुई घटना के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं। घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story