×

Eta News: धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस, पत्रकारों ने किया ध्वजारोहण

Eta News: संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय शहीद पार्क पर एक स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम एवं गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पत्रकारों ने भाग लिया कार्यालय पर संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने झंडा फहराया।

Sunil Mishra
Published on: 15 Aug 2024 3:27 PM IST
78th Independence Day celebrated with pomp , Journalists hoisted the flag
X

धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस, पत्रकारों ने किया ध्वजारोहण: Photo- Newstrack

Eta News: उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश आज आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे देश में तीन दिन से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, यात्रायें निकाली जा रहीं हैं। उसी क्रम में आज एटा जनपद में जगह-जगह आजादी की 78 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गयी। पूरे जनपद में आज 15 अगस्त को सभी स्कूलों, कार्यालयों, घरों, सड़कों पर तिरंगा ही तिरंगा चमक रहे थे और भारत माता की जयकारों से मार्ग गुंजायमान हो रहे थे।

इसी क्रम में आज संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय शहीद पार्क पर एक स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम एवं गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पत्रकारों ने भाग लिया कार्यालय पर संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने झंडा फहराया और सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गया और शहीदों को नमन कर उन्हें याद कर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला सूचना अधिकारी कमलदीप यादव ने भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के प्रांतीय महामंत्री प्रमोद लोधी, राजेश दीक्षित, संदीप शर्मा, अरुण उपाध्याय, मोहसिन मलिक, महेश वर्मा, नीतेश यादव, जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार शर्मा राजाराम यादव, महेश वर्मा, अर्जुन मिश्रा, वैभव वाष्णेय, प्रदीप वर्मा, अंकित गुप्ता, रवीश गोला, भरत वर्मा, सुधीर पालीवाल, अक्षित मिश्रा, आदि ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि अगर हमारे देश में आजादी के अग्रदूत सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, आदि वीरों ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई नहीं लड़ी होती तो हम आज आजाद नहीं हुए होते, हम आज भी गुलामी में जी रहे होते, आजादी की इस लड़ाई में हमारे क्रांतिकारी शहीद हो गए। आज हमें आजाद हुए 78वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर हम शहीदों तथा उनके माता-पिताओं जिन्होंने अपने दिल के टुकड़े बेटों, पति, भाई, बहन की कुर्बानी दे देश को आजाद कराया उन्हें नमन करते हैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मिले, वतन पर मिटने वालों का यही नामो निशा होगा"

इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पर ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने पुलिस लाइन में झंडारोहण किया तथा गृह मंत्रालय द्वारा सभी पुरस्कृत किऐ गये पुलिसकर्मियों एवं कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदकों का वितरण किया गया। जिसी क्रम में आज बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा को डी जी कमेंडेशन डिस्क रजत पदक से एडीजी जॉन आगरा मंडल ने सम्मानित किया । एटा पुलिस लाइन में कार्य क्रम के दौरान एस एस पी ने सभी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई।

एटा जनपद न्यायालय परिसर में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें जनपद न्यायाधीश दिनेश चंद्र द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया गया तथा न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया। उनके साथ अर्पित त्यागी, कामायनी दुबे, सुधा गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमालुद्दीन, प्रीति श्रीवास्तव, वीरभद्र आदि न्यायिक अधिकारी गढ़ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी आज प्रातः मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया और सभी को मिष्ठान वितरित कराया। जनपद के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में ध्वजारोहण कर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story