×

Etah News: 92 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, सामूहिक आयोजन में रीति-रिवाज से पड़े फेरे

Etah News: जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नगर के सकीट रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Sunil Mishra
Published on: 11 Dec 2024 6:36 PM IST
92 couples got married under mass marriage In Thana Kotwali Etah news in hindi up ki khabar
X

एटा में 92 जोड़े हुए एक दूसरे के, सामूहिक आयोजन में रीति-रिवाज से पड़े फेरे (newstrack)

Etah News: आज एटा जिले के थाना कोतवाली नगर मुख्यालय पर सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में 92 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नगर के सकीट रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. एके बाजपेयी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने 92 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में 87 हिन्दू जोड़ों व 5 मुस्लिम जोड़ों का विवाह व निकाह की कार्यवाही रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराई गई।

इस अवसर पर पीडीडीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना की गई, जिसमें समाज के सभी वर्गों के जरूरतमंद लोगों को विवाह के लिए सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना सामाजिक समरसता और समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story