×

Etah News: गृह क्लेश से परेशान 70 वर्षीय वृद्धा ने नहर में लगाई छलांग

Etah News: देहात थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जब जावड़ा नहर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने छलांग लगा दी...

Sunil Mishraa
Published on: 26 March 2025 8:24 PM IST
Etah News Today A 70 Year Old Woman Jumped Into a Canal Dehat Thana Area
X

Etah News TodayA 70 Year Old Woman Jumped Into a Canal Dehat Thana Area

Etah News: एटा जिले के देहात थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जब जावड़ा नहर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने छलांग लगा दी पास मौजूद लोगों ने महिला को नहर में छलांग लगाते देखा तो यह जानकारी पास ही मौजूद जुगेन्द्र सिंह गोताखोर को दी जब तक उसे निकाला गया मौत हो चुकी थी । नहर में महिला को तड़पते हुए देख स्थानीय पास में ही दुकान करने वाले गोताखोर जुगेन्द्र तुरंत हरकत में आए और उन्होंने नहर में छलांग लगाकर महिला को बचाने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

गोताखोर जुगेंद्र सिंह की तत्परता से महिला को बाहर निकालकर तुरंत एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला की पहचान मिथलेश गुप्ता पत्नी नरेंद्र गुप्ता, निवासी कमला नगर, पोस्ट ऑफिस रोड के रूप में हुई। इस हृदयविदारक खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया उक्त घटना ग्रह क्लेश की प्रतीक होती है वही घटना के विभिन्न पहलुओं की छानबीन की जा रही है। मौके पर मौजूद गोताखोर जुगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें नहर में महिला के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही वे तुरंत पहुंचे और नहर में कूद कर उन्हें बचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया लेकिन समय रहते महिला की जान नहीं बचाई जा सकी।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में गहरी संवेदना उत्पन्न कर दी है। पुलिस फिलहाल महिला के नहर में कूदने के कारणों की तहकीकात में जुटी है।

Admin 2

Admin 2

Next Story