×

Etah News: हर्ष फायरिंग का मामला आया सामने, दुनाली बंदूक से ताबड़तोड़ दागी गईं गोलियां

Etah News: एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शासन की हर्ष फायरिंग पर रोक के बाबजूद भी हर्ष फायरिंग करते लोग साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। वीडियो में दो अलग-अलग लोग दुनाली बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं

Sunil Mishra
Published on: 16 Dec 2024 5:40 PM IST (Updated on: 16 Dec 2024 5:57 PM IST)
Etah News ( Pic-  Newstrack)
X

Etah News ( Pic-  Newstrack)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शासन की हर्ष फायरिंग पर रोक के बाबजूद भी हर्ष फायरिंग करते लोग साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। वीडियो में दो अलग-अलग लोग दुनाली बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं और उनके चेहरे पर कानून का कोई डर नहीं दिखाई देता।

में भीड़ भी नजर आ रही है, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। ऐसे दृश्य समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि हर्ष फायरिंग के कारण अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं होती रही हैं।जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना रिजोर क्षेत्र का है, जहां कानून व्यवस्था की अनदेखी के साथ ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती।



हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कानून का पालन न करने वालों को कोई खौफ नहीं है। समाज में इन घटनाओं के वायरल होने के बाद भी जागरूकता और सख्ती की कमी साफ तौर पर उजागर होती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर्ष फायरिंग की वजह से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस पर सख्त कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कि कार्यवाही की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story