×

Etah News: एक युद्ध नशे के विरुद्ध, रैली को राज्य मंत्री डा. देवेन्द्र शर्मा ने किया रवाना

Etah News: रैली के शुभारंभ से पूर्व अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित जन समूह को नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए शपथ भी ग्रहण कराई गई। उन्होंने सभी से कहा कि नशे के विरुद्ध सभी को संगठित होकर इस जंग को लड़ना है।

Sunil Mishra
Published on: 5 Nov 2024 6:10 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद मुख्यालय स्थित प्रिन्टिस गर्ल्स इंटर कालेज एटा में "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" रैली का शुभारंभ अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया,जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्रिंटिश गर्ल्स इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, श्री राम बाल भारती इण्टर कालेज, अविनाशी सहाय इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउट, आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया ,युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र आदि के द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।

रैली के शुभारंभ से पूर्व अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित जन समूह को नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए शपथ भी ग्रहण कराई गई। उन्होंने सभी से कहा कि नशे के विरुद्ध सभी को संगठित होकर इस जंग को लड़ना है, नशा इंसान को अंदर से खोखला कर देता है, आर्थिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर हो जाने के साथ-साथ व्यक्ति का नैतिक पतन भी हो जाता है, हमें स्वयं को तथा अपने आसपास जो व्यक्ति नशे की लत के शिकार हैं उन्हें नशे से दूर रखना है।

इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा आह्वान किया कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें जिससे कि मार्ग दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अपने अभिभावकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए जाने हेतु प्रेरित करें। किसी भी दशा में मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं, जीवन अनमोल है। सभी का दायित्व है कि यातायात के नियमों का पालन करें। नशे के विरुद्ध रैली का समापन अविनाशी सहाय इंटर कॉलेज में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू, मध् निषेध अधिकारी भूपेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दयानंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story