TRENDING TAGS :
Etah News: जलेसर में 25 बीघा सरकारी ग्राम पंचायत की भूमि कब्जा मुक्त, प्रशासन ने कराई साफ-सफाई
Etah News: सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद प्रशासन ने उसके मलवे की साफ-सफाई करवाई और इसे ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया।
Etah News: एटा जिले की तहसील जलेसर के थाना जलेसर क्षेत्र में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील जलेसर बाहर चुंगी स्थित सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया।
एसडीएम जलेसर ने की कार्रवाई
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जलेसर सुश्री भावना विमल ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाने की निगरानी की। यह भूमि गाटा संख्या 1237 में दर्ज थी, जिसका रकबा लगभग 25 बीघा है। राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर इस सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
ग्राम प्रधान को सौंपी गई भूमि
सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद प्रशासन ने उसके मलवे की साफ-सफाई करवाई और इसे ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भी जागरूकता आई है और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर सख्त संदेश गया है।
भूमि की कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपये आंकी गई
इस भूमि की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल भी मौजूद रहा की गई प्रशासन की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीनों पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।