×

Etah News: एक्सीडेंट के बाद परिजन बेटे की लाश पर बिलखते रहे, गांव वाले केंटर से गेहूं की बोरी लूटते रहे

Etah News: हादसे में ह्दय कुमार नामक 40 वर्षीय युवक की मौत हुई एवं एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची भीड़ ने नीचे पड़ी लाश को अनदेखा कर महिलाओं और पुरुषों ने कैंटर में रखे गेहूं की बोरियां लूटना शुरू कर दिया और सर पर रख रख कर भागने लगे।

Sunil Mishra
Published on: 17 Nov 2024 7:41 PM IST
Etah News
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर में एक आयशर कैंटर से एक्सीडेंट के बाद एक युवक की मौत के बाद वहां एकत्रित हुए ग्रामीणों ने मृत पड़े युवक के प्रति संवेदना के स्थान पर केंटर में भरी गेंहू की बोरियों को लूटना प्रारंभ कर दिया। लोग अपने अपने सिर पर बोरियां रखकर भाग रहे थे, उधर मृत युवक के परिजन पुलिस की मौजूदगी में आंसू वहा रहे थे। वायरल इस वीडियो से तो ऐसा लगने लगा कि जैसे इस क्षेत्र में लोग भुखमरी के शिकार हों, यह वीडियो तीन दिन पुरानी निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव धौलेश्वर की बताई जाती है।

प्रभारी निरीक्षक निधौली कला विनोद कुमार ने बताया कि उक्त घटना 15 तारीख को शाम 6:30 बजे घटी जिसमें एक आयशर कैंटर से एटा से निधौली कला के लिए गेहूं की बोरी भर कर जा रही थी। जिससे एक युवक का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद एकत्रित भीड़ ने आयशर से लगभग 10, 12 गेहूं की बोरियां चोरी कर लीं, कोई लूट नहीं हुई और न ही ज्यादा बोरियां चोरी हुई हैं।

इस हादसे में ह्दय कुमार नामक 40 वर्षीय युवक की मौत हुई एवं एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची भीड़ ने नीचे पड़ी लाश को अनदेखा कर महिलाओं और पुरुषों ने कैंटर में रखे गेहूं की बोरियां लूटना शुरू कर दिया और सर पर रख रख कर भागने लगे। किसी ने भी मृत युवक व उसके बिलखते परिजनों की ओर मुड़कर भी नहीं देखा।

निधौली कला क्षेत्र निवासी फ्लोर मिल संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि मैंने एटा मंडी से 140 बोरी गेंहू खरीदे थे, जिसमें से 86 बोरी गेंहू क्षेत्रीय लोगों ने लूट लिया। कैंटर में लुटेरों ने सिर्फ 54 बोरे छोडे। पुलिस हमारी बात मानने को तैयार नहीं है। वह मात्र 12 बोरी लूटे जाने की बात कर रही है। हमने थाना पुलिस व अधिकारियों को सूचना दे दी है। उक्त घटना की पूरे क्षेत्र में निंदा की जा रही है साथ ही पुलिस की भी भर्त्सना की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story