×

Etah News: मनचले आरक्षी सुमित के बाद खनन कराने के आरोपी चालक आरक्षी कान्ती को भी किया गया निलंबित

Etah News : जालेश्वर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता के चलते इन दिनों पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन पुलिसकर्मियों की आचार विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Sunil Mishra
Published on: 20 Nov 2024 7:29 PM IST
Etah News: मनचले आरक्षी सुमित के बाद खनन कराने के आरोपी चालक आरक्षी कान्ती को भी किया गया निलंबित
X

Etah News (newstrack)

Etah News: एटा जिले का जालेश्वर थाना इन दिनों चर्चा में है। जालेश्वर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता के चलते इन दिनों पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है। लेकिन पुलिसकर्मियों की आचार विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार की शाम एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जालेश्वर थाने के कांस्टेबल सुमित कुमार को महिला फरियादी की मदद के बदले ओयो मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया। वहीं शाम को इसी थाने के हेड कांस्टेबल चालक कांति शर्मा को अवैध खनन माफियाओं को खनन कराने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार जालेश्वर प्रभारी निरीक्षक के साथ घटना स्थल पर जाते समय कांस्टेबल चालक कांति शर्मा के मोबाइल पर लगातार फोन आते रहे, लेकिन प्रभारी निरीक्षक द्वारा पूछे जाने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और रात में भट्ठे पर मिट्टी डलवाने की बात स्वीकार की गई। चूंकि कांस्टेबल चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, इसलिए कांस्टेबल चालक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं और उसके खिलाफ अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और पुलिस जैसे अनुशासित विभाग की छवि धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

एसएसपी द्वारा पिछले एक माह में थाने के आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ अलग-अलग आरोपों में की गई कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा हुआ है। वही सीओ नितीश गर्ग का कहना है कि अनुशासनहीनता और कानून व्यवस्था विरोधी कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। थाने के दोनों आरोपियों को एसएसपी साहब ने निलंबित कर दिया है। विभाग की छवि धूमिल करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story